चम्बा ! भगवान लक्ष्मी नाथ और भगवान रघुवीर जी को मिंजर अर्पित करने के साथ ही आरंभ हुआ ऐतिहासिक मिंजर मेला !

0
406
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! जनपद का ऐतिहासिक एवं अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला रविवार को भगवान लक्ष्मी नाथ और भगवान रघुवीर जी को मिंजर अर्पित करने के साथ ही आरंभ हो गया। इस मौके पर नगर परिषद कार्यालय चम्बा से एक भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई जोकि मुख्य बाजार से होती हुई लक्ष्मीनाथ मंदिर और पिंक पैलेस स्थित भगवान रघुवीर और हरि राय मंदिर में मिंजर अर्पित करने के बाद वापिस ऐतिहासिक चौगान पहुंची। भगवान रघुवीर को मिंजर अर्पित करने की रसम मिर्जा परिवार के वरिष्ठ सदस्य एजाज मिर्जा ने अदा की।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष नीलम नैय्यर ने एजाज मिर्जा को शॉल व टोपी पहना कर सम्मानित भी किया। चौगान में मिंजर ध्वज फहराने के साथ पारंपरिक कुंजडी मल्हार का गायन किया गया। शोभायात्रा में सदर विधायक पवन नैय्यर, उपायुक्त चम्बा डीसी राणा, एसडीएम सदर नवीन तंवर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के चलते इस बार भी मिंजर मेला रस्म अदायगी के तौर पर ही मनाया जा रहा है। मेले के दौरान व्यापारिक, सांस्कृतिक व खेलकूद गतिविधियों का आयोजन नहीं होगा।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! 2.55 ग्राम चिट्टे के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार !
अगला लेखकिन्नौर ! प्रदेश के किन्नौर जिले में बटसेरी के पहाड़ी से पत्थर टूट कर नीचे गिरे, कई वाहन चपेट में !
[vc_row el_class="td-ss-row"][vc_column width="2/3"]
[/vc_column][/vc_row]