कुल्लू ! देवगढ़ व कुल्हागाड़ गाँवों को मिली सड़क की सौगात !

0
1059
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

कुल्लू ! सड़कें विकास की स्वर्ण रेखाएँ, मुहिम को आगे बढ़ाते हुए आज बंजार विधानसभा क्षेत्र की तलाड़ा व दुशाड़ पंचायतों में क्रमश: देवगढ़ व कुल्हागाड़ के लिए सड़क निर्माण कार्य का बंजार विधायक सुरेन्द्र शौरी ने भूमि पूजन किया। विधायक ने प्रात: तलाड़ा पंचायत में तलाड़ा से कुल्हागाड़ सड़क के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। सड़क निर्माण के लिए फॉरेस्ट क्लीयरेंस व प्रशासनिक अनुमति प्राप्त हो चुकी व 1.50 करोड़ रु0 की लागत से इस सड़क का निर्माण किया जाएगा। 2.5km लंबी इस सड़क के निर्माण से तलाड़ा व भलाण-2 पंचायतें सड़क माध्यम से आपस में जुड़ जाएंगी। विधायक ने मौके पर जनता को संबोधित करते हुए, फ्रेणा से जिली पनवी के लिए संपर्क मार्ग का कार्य भी जल्द से जल्द शुरु करने का आश्वासन दिया। विधायक ने कहा कि इसी पंचायत में इस से पहले 3 सड़कों का निर्माण कार्य शुरु कर कार्य हाल ही में पूरा करवाया गया है व जल्द ही सारी-कंढा बस सेवा भी शुरु की जाएगी। श्लेष गाँव के लिये भी दस्तावेजी औपचारिकताएं पूरी की जा रही है। दोपहर बाद दुशाड़ पंचायत में विधायक सुरेन्द्र शौरी ने कौन्शा से देवगढ़ सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत इस सड़क के लिए बजट स्वीकृत किया गया है। 2 km लंबी इस सड़क के निर्माण से दुर्गम देवगढ़ गाँव को भी सड़क सुविधा मिल जाएगी। इस दौरान युवा विधायक ने इस सड़क को बनोगी पंचायत में जोड़ने की बात भी कही। दोनो सड़कों के निर्माण कार्य से स्थानीय जनता मे काफी उत्साह है व स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने इन निर्माण कार्यों के लिए विधायक का आभार जताया है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रिज मैदान के एक हिस्से के धसने पर चिंता – मार्क्सवादी !
अगला लेखचम्बा ! उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रेड क्रॉस सोसाइटी की अध्यक्षता में निकालें वार्षिक लकी ड्रॉ !