मुख्यमंत्री ने सराज विधानसभा क्षेत्र में पांच करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए !

0
1140
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र सराज के एक दिवसीय दौरे के दौरान क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पांच करोड़ रूपये की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए। उन्होंने ग्राम पंचायत सरोआ में 60.22 लाख रुपये की लागत से उठाऊ सिंचाई योजना लटोगली और ग्राम पंचायत तांदी में 70 लाख रुपये की लागत से उठाऊ सिंचाई योजना सावला का लोकार्पण किया। उन्होंने ग्राम पंचायत तांदी में 38 लाख रुपये की लागत वाली थाच-सावला उठाऊ सिंचाई योजना और ग्राम पंचायत सरोआ में 33 लाख रुपये की लागत वाली कुक्लाह-लटोगली उठाऊ सिंचाई योजना के शिलान्यास भी किए।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

जय राम ठाकुर ने 1.23 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित वन विश्राम गृह धरोट, 78 लाख रुपये की लागत की बस्सी-धरोट उठाऊ सिंचाई योजना, 42.40 लाख रुपये की लागत की चंद्रोटधार-धरोट बहाव सिंचाई जलापूर्ति योजना और 43.06 लाख रुपये की लागत से निर्मित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ददोह के अतिरिक्त भवन का भी शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री ने सराज विधानसभा क्षेत्र में सरोआ, बाड़ा, क्योलिधार और ददोह में जनसभाओं को संबोधित किया।

सरोआ में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि परिसीमन से पूर्व यह क्षेत्र नाचन विधानसभा का यह भाग अब सराज विधानसभा का क्षेत्र है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से उन्हें पूर्ण सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बावजूद राज्य सरकार ने प्रदेश में विकास की निर्बाध गति को सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कोविड-19 के प्रबन्धन के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं और मरीजों के उपचार के लिए पर्याप्त सुविधाएं सुनिश्चित की हैं। प्रदेश में सभी स्थानों पर आॅक्सीजन, वैंटीलेटर, बिस्तर और दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।

जय राम ठाकुर ने क्षेत्र के लोगों को उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया, जिससे इस क्षेत्र को सरकार में सर्वाच्च पद हासिल हो पाया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के साढ़े तीन वर्ष के कार्यकाल के दौरान अनियमितता का एक भी मामला सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा कि हाल ही में क्षेत्रों के संतुलित विकास के लिए जुब्बल, कोटखाई और निरमण्ड में उप-मण्डलाधिकारी कार्यालय खोले गए हैं। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की लगभग आठ नजदीकी पंचायतों में जलापूर्ति योजनाओं पर 50 करोड़ रुपये व्यय किए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने सरोआ में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड के कनिष्ठ अभियंता अनुभाग खोलने की घोषणा की। उन्होंने सरोआ में वन विश्राम गृह/ इंस्पेक्शन हट के निर्माण की भी घोषणा की। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित महिला मण्डलों को अपनी ऐच्छिक निधि से 11000-11000 रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने कण्डी पंचायत में सम्पर्क सड़क की मुरम्मत के लिए पांच लाख और सरोआ पंचाचत में दो सड़कों की मुरम्मत के लिए दो-दो लाख रुपये की भी घोषणा की। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाथली में विज्ञान की कक्षाएं आरम्भ करने की घोषणा की।

जय राम ठाकुर ने बाड़ा में लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना महामारी के बावजूद वर्चुअल माध्यम से प्रदेश में विभिन्न भागों में 4000 करोड़ रुपये की लागत की विकासात्मक परियोजनाएं समर्पित की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में 412 नई पंचायतें सृजित कीं, जबकि गत 15 वर्षों में एक भी पंचायत सृजित नहीं की गई। उन्होंने कहा कि सराज विधानसभा क्षेत्र में 20 पंचायतें सृजित की गई हैं। प्रदेश के इतिहास में एक मुश्त इतनी बड़ी संख्या में पंचायतों का सृजन नहीं हुआ है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से निर्बाध विकास सुनिश्चित करने के लिए भरपूर सहयोग देने का आग्रह किया।

मुख्यमंत्री ने बाड़ा में कृषि प्रसार केन्द्र, पंचायत भवनों के निर्माण के लिए इस क्षेत्र की तीन पंचायतों को 10-10 लाख रुपये, सम्पर्क सड़कों के निर्माण के लिए तीन पंचायतों को 10-10 लाख रुपये, बाड़ा में प्राथमिक पाठशाला में तीन अतिरिक्त कमरों व परीक्षा भवन के निर्माण के लिए तीन लाख रुपये की घोषणा की।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए समाज, माता-पिता, सरकार का महत्वपूर्ण योगदान – खन्ना !
अगला लेखचम्बा ! डालिए ओ डालिए’ लोक गायक राजेंद्र ठाकुर के लोकगीत का यू ट्यूब पर किया विमोचन !