चम्बा ! लोगों को सताने लगा कोरोना की तीसरी लहर का डर !

0
599
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! पूरे देश में कोरोना की तीसरी लहर का डर अब लोगों को सताने लगा है, ओर लगे भी क्यों नही, जिले की चुराह घाटी में एक साथ लगभग करीब चार दर्जन कोरोना पॉजिटिव के केस सामने आए है। हालंकि अभी तीसरी लहर के आने को भले ही थोड़ा बहुत समय हो पर स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने कोरोना की तीसरी लहर की रोकथाम के लिए पूरी तैयारिया कर ली है। इस बारे में चम्बा मेडिकल कॉलेज के डिप्टी एमएस ने समस्त जानकारी दी और उन्होंने चम्बा वासियों को इससे डरने की नही बल्कि इससे सतर्क रहने की अपील की है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

डिप्टी एमएस देवेंद्र कुमार ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार के दिशा निर्देशानुसार आने वाली कोरोना की तीसरी लहर की रोकथाम के लिए पूरी तैयारियां की जा रही है। उन्होंने बताया कि हमारे स्वास्थ्य विभाग के पास पर्याप्त मात्रा में चलने वाला ऑक्सीजन प्लांट है जो सही से काम कर रहा है। वंही टीवी हॉस्पिटल में एक और लीक्यूड प्लांट जोकि जल्द लगाया जायेगा। क्योंकि इस कोरोना से ज्यादातर छोटे बच्चे प्रभावित होंगे ओर उसके लिए यह प्लांट काफी सहायक सिद्ध होगा। इसके लिए 30 से 35 बेड अतिरिक्त भी लगाए जा रहे है जोकि सिर्फ बच्चों के लिए ही रखे गए है। उन्होंने बताया कि सरकार से हमने तीसरी लहर से बचने के लिए अतिरिक्त डॉक्टर स्टाफ की मांग की है ताकि ठीक से इन सब का उपचार किया जाए।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेख!! राशिफल 23 जुलाई 2021 शुक्रवार !!
अगला लेखचम्बा ! लोक अदालत में होगा वाहनों के चालानों का निपटारा !