सुन्नी ! शिमला ग्रामीण के शिक्षकों ने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की मृत्यु पर गहरा शोक प्रकट किया !

0
1158
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

सुन्नी ! शिमला ग्रामीण के शिक्षकों ने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की मृत्यु पर गहरा शोक प्रकट किया है। एक सयुंक्त प्रेस बयान में प्रेम शर्मा, यश पाल शर्मा, युगल किशोर, देवेंदर, राजकुमार, ताराचंद, तरुण नेस्टा, राकेश, पवन दलीप ठाकुर, संजीव, राजेंद्र शर्मा आदि ने बताया कि हिमाचल प्रदेश की राजनीति के वीरभद्र विदा हो गए। देवभूमि में करिश्माई बेहद लोकप्रिय नेता और छह बार मुख्यमंत्री, पांच बार सांसद रहे वीरभद्र सिंह ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर समाज के सभी वर्गों, समुदायों समूचे हिमाचल के विकास के लिये बिना किसी भेदभाव के काम किया और आज पूरा प्रदेश उनके जाने पर गमगीन है। सभी शिक्षकों ने बताया कि शिमला ग्रामीण स्वर्गीय वीरभद्र सिंह का निर्वाचन क्षेत्र भी रहा है और उनके समय में शिक्षा के क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों में भी अद्वितीय विकास हुआ है। सभी शिक्षकों ने विनम्र श्रद्धांजलि प्रकट करते हुए भगवान् से प्रार्थना की है कि प्रभु उन्हें अपने चरणों में स्थान दें तथा सम्पूर्ण परिवार को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! प्रदेश के लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है जीवनधारा !
अगला लेखसुन्नी ! अटल बिहारी वाजपेयी महाविद्यालय में कविता लेखन व पठन, पोस्टर मेकिंग का आयोजन किया गया !