चम्बा ! भरमौर प्रशासन ने हड़सर से मणिमहेश तक के पैदल रास्ते की मुरम्मत का शुरू किया कार्य !

0
735
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! जब से सरकार द्वारा ई पास की समस्या को खत्म किया गया है तब से हिमाचल के पर्यटन स्थलों में पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होती देखी जा सकती है। वहीं चम्बा जिला की शिव नगरी भरमौर में भी श्रद्धालुओं और भक्तों की दिन प्रतिदिन बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए भरमौर प्रशासन ने हड़सर से मणिमहेश तक के पैदल रास्ते की मुरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है और इसके लिए वन विभाग व लोक निर्माण विभाग की टीमों को भी मुस्तैद कर दिया है। वन विभाग व लोक निर्माण विभाग की टीमें मिलकर इस रास्ते के पत्थरों और ग्लेशियरों को हटाने पर जुटे हुए हैं। इन टीमों ने इस रास्ते को पूरी तरह साफ करने का काम शुरू कर दिया है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

दिन प्रतिदिन श्रद्धालुओं की बढ़ती जनसँख्या को देखते हुए
भरमौर प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। इस रास्ते मे पत्थर मलवे के साथ साथ कई ग्लेशियर भी है जिनको काटकर इस रास्ते का निर्माण किया जा रहा है। वही जो पत्थर वह पहाड़ रास्ते पर आ गिरे हैं उनको भी हटाने का कार्य शुरू कर दिया है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबिलासपुर ! 3.15 लाख महिलाओं को दिए मुफ्त गैस कनेक्शन – गर्ग !
अगला लेखबिलासपुर ! राजेंद्र गर्ग ने गाहर पंचायत में की विकास कार्यों की समीक्षा !