चम्बा ! युवाओं ने जनजातीय क्षेत्र पांगी के साचपास दर्रे को मात्र दस घंटो में किया पार !

0
543
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! गत वर्ष लोक डाउन के दौरान चम्बा के कुछ युवाओं ने नशे से कैसे दूर रहा जाए और अन्य दूसरे युवाओं को भी इस नशे की बिमारी से कैस दूर किया जाए इस सिलसीले में जिले में एक साइकिल असोसिएशन का गठन किया गया। इन युवाओं ने राजेश तोमर के अध्यक्षता में चम्बा जिले के भिन्न भिन्न पिकनिक स्पॉट को साइकिल से देख डाला वहीं अबकी बार इन युवाओं ने चम्बा जिले के जनजातीय क्षेत्र पांगी के साचपास दर्रे जिसकी की दूरी 140, किलोमीटर की है मात्र दस घंटो में पार करके एक नया रिकॉर्ड बना डाला।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

बताते चले कि जनजातीय क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले इस साचपास में अभी भी मीटरो के हिसाब से बर्फ पड़ी हुई है इन युवाओं ने इस दुर्गम भरे रास्ते को 10,घंटो में पार किया और साथ ही इन लोगो ने अन्य युवाओं को यह यह संदेश भी दिया है कि जो कोई भी युवा इस नशे की लत से घिर चुका है वह बेखोफ़ हमारी जिले में बनी साइकिल असोशिएशन से जुड़े क्योंकि हमारे संघ से जुड़े लोग हर महीने किसी न किसी इवेंट को जाते ही रहते है।और इससे इन लोगों का ध्यान अवश्य कन्वर्ट होगा।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! कैलाश में धूनी रमाए बाबा बर्फानी की वीडियो हुई वायरल !
अगला लेखचम्बा ! इन्डोर समारोहों में कुल क्षमता के 50 प्रतिशत और अधिकतम 200 लोगों को शामिल होने की होगी अनुमति !