चम्बा ! कैलाश में धूनी रमाए बाबा बर्फानी की वीडियो हुई वायरल !

0
555
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! पिछले कई वर्षो से बाबा बर्फानी जोकि दुनियादारी से कोसो दूर भगवान शिव के धाम मणिमहेश कैलाश में धूनी रमाए उनकी स्तुति में लीन थे पर कुछ दिन पहले वह इस पवित्र मणिमहेश कैलाश डलझील को छोड़कर कहाँ चले गए किसी को इसका बोध नहीं हुआ। बताते चले कि यह बाबा बर्फानी जोकि इस पवित्र मणिमहेश कैलाश डलझील में कई वर्षो तक इसी जगह पर रहे। बाबा बर्फानी अक्षर दुनियादारी से बहुत दूर रहा करते थे। बता दे कि पिछले कई वर्षो से भगवान भोले नाथ की भक्ति में लीन बाबा बर्फानी रोजाना सुबह उठकर कैलाश मानसरोवर की डलझील में बड़े लोहे की छड से बर्फ को तोड़ते और फिर उसके उपरांत झील से निकले पानी से स्नान करते थे। उनकी ये वीडियो काफी वायरल हो रही है और यह बाबा बर्फानी की क्रिया पिछले कई वर्षो से इसी तरह से थी।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

लोगों के अनुसार बाबा बर्फानी किसी से भी मिलना पसंद नही करते थे,पर बाबजूद इसके इन बाबा बर्फानी के दर्शन कई लोगों ने किए और उनको बर्फ के पानी से नहाते हुए चोरी छुपे अपने कमरे में भी कैद कर लिया गया । आपको बता दे कि कई वर्ष इस मान सरोवर डलझील के सम्मुख बाबा भोले नाथ की भक्ति में लीन होने से पहले बाबा बर्फानी जी कहाँ चले गए किसी को कोई पता नहीं चल पाया है ओर तब से उनकी ये वीडियो काफी वायरल हो रही है। लोगों की माने तो बाबा बर्फानी को न तो किसी ने आते हुए देखा है,और न ही जाते हुए। वह इस दरमियान कहाँ चले गए कोई नही जानता। उनके अचानक से चले जाने से लोगों में काफी मातम छाया हुआ है। लोग उनकी तलाश में जगह जगह जा रहे है पर उनका कोई सुराग अभी तक नही मिल पाया है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखप्रदेश सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह के निधन पर तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया !
अगला लेखचम्बा ! युवाओं ने जनजातीय क्षेत्र पांगी के साचपास दर्रे को मात्र दस घंटो में किया पार !