सोलन के टोल नाका परवाणु व शेष बचे आबकारी ठेकों का आवंटन !

0
837
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

सोलन !  राजस्व जिला सोलन के टोल नाका परवाणु व शेष बचे आबकारी ठेकों का वर्ष 2021-22 के लिए आवंटन  ऑक्शन कम टेंडर के माध्यम से आज किया गया। यह आवंटन उपमंडलाधिकारी सोलन अजय यादव की अध्यक्षता में किया गया। यह जानकारी आज यहां उप आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी सोलन हिमांशु पंवर ने दी।
हिमांशु पंवर ने कहा कि सोलन जिला की एक आबकारी इकाई (देहूंघाट व जाबली परवाणु) की आॅक्शन कम टेंडर के माध्यम से अधिकतम निविदा मै. राजेश एण्ड कम्पनी द्वारा मु. 8,51,00,000 रुपए दी गई। परवाणु टोल नाका के लिए अधिकतम निविदा मु. 9,41,54,940 रुपए जो कि आरक्षित मूल्य से 21 प्रतिशत अधिक है, जितेन्द्र सिंह पार्टनर आॅफ मै. जितेन्द्र एसोसिएशन द्वारा दी गई।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उन्होंने कहा कि इस अवसर पर विनोद कश्यप, समाहर्ता  संयुक्त आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी (मुख्यालय), पर्यवेक्षक वसुन्धरा उप आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी (मुख्यालय), वे स्वंय तथा विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखसोलन ! अश्वनी खड्ड के भीतर एवं आस-पास के क्षेत्र में पर्यटकों एवं व्यावसायिक गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा – कृतिका कुल्हारी !
अगला लेखसोलन ! कोविड-19 की सम्भावित तृतीय लहर से निपटने के लिए तैयारी में जुटा प्रशासन – कृतिका कुल्हारी !