चम्बा ! मेडिकल ओफिसर एसोसिएशन चम्बा ने डॉक्टरों से दुर्व्यवहार के विरोध में 2 घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक की !

0
471
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! हिमाचल प्रदेश मेडिकल ओफिसर एसोसिएशन चम्बा ने सोमवार को पंजाब पे कमीशन की सिफारिशों के विरोध और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा डॉक्टरों से दुर्व्यवहार के विरोध में 2 घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक की।
हिमाचल प्रदेश मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के प्रधान डॉक्टर दिलबाग सिंह ने बताया कि पंजाब पे कमीशन की सिफारिश के मुताबिक मेडिकल ऑफिसर को दिए जाने वाले एनपीए को 25 फ़ीसदी से घटाकर 20 फ़ीसदी कर दिया गया है और इसे बेसिक पै से भी अलग कर दिया है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उन्होंने कहा कि पंजाब पे कमीशन की सिफारिशें कोरोना योद्धाओं के साथ सरासर धोखा है कोरोना काउंट में चिकित्सक घर परिवार को छोड़कर निस्वार्थ भाव से करुणा योद्धाओं के तौर पर सेवाएं दे रहे हैं। ऐसे में मेडिकल ऑफिसर के साथ यह अन्याय सहन नहीं किया जा सकता। उन्होंने साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा डॉक्टरों के साथ दुर्व्यवहार के मामले की भी निंदा की। उन्होंने उपायुक्त से मामले की उच्च स्तरीय जांच मांगी है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेख!! राशिफल 29 जून 2021 मंगलवार !!
अगला लेखचम्बा ! भाजपा संगठन की ओर से भाजपा के पदाधिकारियों व विधायकों के लिए किया गया प्रशिक्षण शिविर का आयोजन !