धूमधाम से रिलीज हुआ संजीव बस्सी का पांचवां मोटिवेशनल सोंग !

- पहले ही दिन यूट्यूब पर 60 हजार लोगों ने सुना यह गीत

0
1518
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

बद्दी ! पत्रकार संजीव बस्सी का पांचवां पंजाबी मोटिवेशन गीत मन समझा ले बंदया यु टयूब पर धूमधाम से रिलीज हुआ व पहले ही दिन इस 60 हजार से ज्यादा श्रोताओं ने सुना। इससे पहले उनके चार पंजाबी गीत जिसमें कलयुग, शक वाला कीड़ा, वाहेगुरू माफ करो, यारां द ग्रुप को लोगों ने खूब सराहा। इस गीत की लांचिंग ग्राम पंचायत बरोटीवाला के उपप्रधान हितेंद्र शर्मा सोनू ने रिबन काटकर की। जानकारी देते हुए संजीब बस्सी ने बताया कि उनके लगभग सभी गानों को यूट्यूब पर एक लाख से व्यूअर्स मिले हैं। उन्होंने बताया कि उनका यह गीत एक मोटिवेशनल गीत है जो यह बताता है कि इंसान इस संसार में कुछ भी लेकर नहीं आता है व उसे अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के साथ-साथ समाज सेवा की तरफ भी ध्यान देना चाहिए ताकि उसका अगला जन्म सुधर सके।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उन्होंने बताया कि इस गीत को उन्होंने स्वयं लिखा व गाया है। इस गीत की प्रेजेंटेशन समाजसेवी सुखदेव ठाकुर ने की है। इस गीत में म्यूजिक ट्रू हर्ट के जसप्रीत ने दिया है व इसकी बीडियो ग्राफी पंजाब के खुमाण स्थित एक ऐतिहासिक गुरुद्वारा में हुई है जिसमें मूवमेंट मेकर फिल्म के अरश, लवली, सुमित का विशेष योगदान रहा है। गीत में मेकअप निशु खन्ना व सामी प्रोडक्शन के सुमित ने प्रोडक्शन में अहम भूमिका निभाई है। गीत में लोकल कलाकारों पूर्व जिला परिषद धर्मपाल चौहान, वाईन कंट्रैक्टर जतिंद्र राणा, उपप्रधान हितेंद्र शर्मा, द प्रेस क्लब बद्दी के उपप्रधान जसविंदर कुमार, दीपक कुमार, अक्षित, अजय कुमार, रिटायर्ड आरमी मैन पवन कुमार, हरीश बेदी समेत अनेक कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। इस मौके पर विवेक गुप्ता, बोगेंद्र अग्रवाल, डाक्टर लविका सूद, मोहिंद्र सैणी, रिंकु राणा, हरबंस ठाकुर, ह्दय राम शर्मा समेत अनेक लोग उपस्थित थे।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबद्दी ! मांगों को लेकर मोरपेन कंपनी के कामगार हड़ताल पर !
अगला लेखसोलन ! संत निरंकारी मिशन ने सोलन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया !