शिमला ! 10वी कक्षा के छात्रों को 11 वीं में प्रोमोशन देने के लिए आभार – शिक्षक महासंघ !

0
2538
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला ! हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर व शिक्षामंत्री गोविंद ठाकुर और शिक्षा निदेशक डॉ अमरजीत शर्मा, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सुरेश सोनी का हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ की प्रदेश कार्यकारिणी 10वी कक्षा के छात्रों को 11 वीं में प्रोमोशन देने के लिए आभार व्यक्त करता है। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार, प्रदेश संगठन मंत्री पवन मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ मामराज पुंडीर, महामंत्री विनोद सूद, प्रदेश मीडि या प्रभारी दर्शन लाल , प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विजय कंवर सहित सभी जिलों के अध्यक्ष ,महामंत्री ने सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि आज इस महामारी में हमारे पास दूसरा कोई रास्ता नही था।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष सुरेश सोनी और उनकी टीम ने परीक्षा करवाने की पूरी तैयारी करवाई थी परन्तु इस वक्त परीक्षा करवाना सम्भव नही था। इसलिए हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ सरकार और शिक्षा विभाग के इस फैसले का स्वागत करते हुए पास हुए सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देता है। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने शिक्षा निदेशक डॉ अमरजीत शर्मा जी का कोरोना में नियुक्त सभी अध्यापकों को कोरोना वॉरियर के लिए पहल का स्वागत करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ पहले ही इस विषय को सरकार से उठा चुका हैं।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! कामगारों को राशन आपूर्ति की उचित व्यवस्था हो सुनिश्चित …. उपायुक्त !
अगला लेखशिमला ! कांग्रेसी नेता लोगों की सेवा व सहायता तन,मन,धन से करे – शुक्ला !