चम्बा ! मनोसामाजिक रूप से प्रोत्साहन देने के लिए उपायुक्त डीसी राणा ने नामांकित किए नोडल अधिकारी और सदस्य !

0
507
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! उपायुक्त डीसी राणा ने कोविड-19 महामारी से पीड़ित और अन्य जरूरतमंद लोगों को मनोसामाजिक रूप से प्रोत्साहन देने के लिए जिला और तहसील स्तर पर नोडल अधिकारी और सदस्यों को नामांकित करने के आदेश जारी किए हैं।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उपायुक्त द्वारा जारी आदेशों के तहत जिला स्तरीय परामर्श सदस्य के तौर पर पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय मेडिकल कॉलेज के मनोचिकित्सक डॉक्टर नीरज (फोन नंबर 98164-85617 ) और जिला कल्याण अधिकारी नरेंद्र जरियाल (फोन नंबर 94181-42964 ) को जिला नोडल अधिकारी के तौर पर नामांकित किया गया है ।

तहसील चम्बा से संबंधित नोडल अधिकारी के तौर पर तहसील कल्याण अधिकारी चंबा (फोन नंबर 98180-64416) जबकि बाल विकास परियोजना अधिकारी (फोन नंबर 70183-61475 ) और अध्यक्ष नागराज पुनर्वास केंद्र चंबा (फोन नंबर 98822-64419) को बतौर सदस्य शामिल किया गया है। मनोज नैयर को स्वयंसेवक (फोन नंबर 82198-45234 ) के रूप में नामांकित किया गया है।

इसी तरह तहसील डलहौजी से संबंधित नोडल अधिकारी के तौर पर तहसील कल्याण अधिकारी डलहौजी (फोन नंबर 98054-18506 ) और रिशव पठानिया प्रवक्ता डीएवी कॉलेज बनीखेत (फोन नंबर 70189-14488) को स्वयंसेवक के रूप में नामांकित किया गया है।

उपायुक्त द्वारा जारी आदेशों के अनुसार तहसील चुवाडी से संबंधित नोडल अधिकारी के तौर पर तहसील कल्याण अधिकारी चुवाडी (फोन नंबर 98051-05876) जबकि बाल विकास परियोजना अधिकारी चुवाड़ी (फोन नंबर 82192-36355 ) व सचिव पैराडाइज चिल्ड्रन केयर सेंटर (फोन नंबर 94186-32735) और बलविंदर सिंह गांव चुवाड़ी ( फोन नंबर 98054-30577) को स्वयंसेवक बनाया गया है।

तहसील सलूणी से संबंधित नोडल अधिकारी के तौर पर तहसील कल्याण अधिकारी सलूणी (फोन नंबर 88941-67515 ) और बाल विकास परियोजना अधिकारी सलूणी (फोन नंबर 70185-81506 ) को सदस्य जबकि पवन कुमार को स्वयंसेवक (फोन नंबर 78761-21031 ) नामांकित किया गया है।

तहसील चुराह से संबंधित नोडल अधिकारी के तौर पर तहसील कल्याण अधिकारी चुराह (फोन नंबर 82194-68274 ) जबकि बाल विकास परियोजना अधिकारी चुराह (फोन नंबर 01896-227448) व नीमराज प्रवक्ता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चांजू ( फोन नंबर 80917-74637 ) को सदस्य के रूप में नामांकित किया है।

इसी तरह तहसील भरमौर से संबंधित नोडल अधिकारी के तौर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी भरमौर (फोन नंबर 86289-76546 )और तहसील कल्याण अधिकारी भरमौर (फोन नंबर 98053- 97933) को सदस्य व वनीत कुमार (फोन नंबर 88945-53885 )को स्वयंसेवक के रूप में नामांकित किया है ।

तहसील पांगी में नोडल अधिकारी के तौर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी पांगी (फोन नंबर 94185-02538) व तहसील कल्याण अधिकारी पांगी (फोन नंबर 89883-84480 )बतौर सदस्य और अनिल कुमार (फोन नंबर 89883-50084) स्वयंसेवक के रूप में नामांकित किया गया है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबिलासपुर ! जिला में अब तक 113685 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए है – डाॅ. प्रकाश दडोच !
अगला लेखबिलासपुर ! राजकीय प्राथमिक पाठशाला चंगर में किया जाएगा अब कोरोना टीकाकरण का आयोजन !