चम्बा ! 11 मई को होने बाले टीकाकरण की सूची जारी।

0
600
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! कोरोंना टीकाकरण के लिए पंजीकरण करवाने और टीकाकरण लगवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य केंद्रों में 11 मई मंगलवार 2021 को होने वाले टीकाकरण की सूची जारी कर दी है। टीकाकरण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कपिल शर्मा ने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य खंडों में टीकाकरण पंजीकरण और टीका लगवाने की व्यवस्था की गई है। जिसमें स्वास्थ्य खंड पुखरी में 11 मई को आयुर्वेदिक अस्पताल बालू, एम सी एच मेडिकल कॉलेज चम्बा,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुखरी, राजनगर, चनेड़, कोल्हडी, जडेरा उप स्वास्थ्य केंद्र गनेटी में और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहू में और टीका लगाया जा रहा है ।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

11 मई को सिविल हॉस्पिटल तीसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगेईगड झजाकोठी उप स्वास्थ्य केंद्र डूगली में टीकाकरण किया जाएगा इसी के साथ स्वास्थ्य खंड किहार में सिविल हॉस्पिटल किहार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सूंडला, ब्रांगाल, वांगल और उप स्वास्थ्य केंद्र तेलका डीयुर में और सिविल हॉस्पिटल सलूणी में टीकाकरण किया जा रहा है । इसी के साथ 11 मई को स्वास्थ्य खंड भरमौर मे सिविल हॉस्पिटल भरमौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होली, प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र गरोला उप स्वास्थ्य केंद्र सठली, कुआरसी, सामरा में टीकाकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।

11 मई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुडी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैहला उप स्वास्थ्य केंद्र छतरेडी, उटीप, बाट, कुर में टीका शिविर लगाए जा रहे हैं। 11 मई को स्वास्थ्य खंड समोट में सिविल हॉस्पिटल डलहौजी चुवाडी और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाथरी में टीकाकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं । 11 मई को स्वा स्थ्य खंड किलाड में सिविल हॉस्पिटल किलाड उप स्वास्थ्य केंद्र शोर और रैई में टीकाकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं ।

इन शिविरों में जा कर टीकाकरण की सुविधा का लाभ उठाये कोरोना महामारी का खतरा अभी टला नहीं अभी भी घर से बाहर निकलने समय मास्क पहने और कोविड 19 नियमों  और  सरकार व प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जारी गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करें

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! गूगल मीट के माध्यम से किया गया प्रेस वार्ता का आयोजन !
अगला लेखचम्बा ! जिला प्रशासन ने खुले चौगान में शिफ्ट करवाई सब्जी मंडी !