चम्बा ! बादल फटने से हुआ लाखो रुपयों के नुक्सान !

0
3051
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! जनजातीय क्षेत्र भरमौर के अंतर्गत आने वाली पंचायत कुनेड में आज सुबह बादल फटने से लाखो रुपयों के नुकसान होने का समाचार मिला है। बताते चले कि मंगलवार की सुबह की घटी इस घटना से जनजातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल का संपर्क लगभग सभी इलाकों से कट गया है। यह भी बता दें कि चम्बा-भरमौर एनएच मार्ग जिसका की अभी काम जोरों से चला था लेकिन कलसुईं नामक स्थान में आई भयंकर बाढ़ के चलते यह मार्ग पूरी तरह से कट चूका है। इतना ही नहीं जिला चम्बा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाली पंचायत पल्यूर में भी आई बाढ़ के कारण नाले के पास खड़ी दो गाड़ियां मलबे के नीचे दब गई है। पल्यूर पंचायत के गंजी गांव में पर आज सुबह भारी बारिश के चलते भयंकर बाढ़ आई जिस कारण नाले में खड़ी दो गाड़ियां दब गई। इस बारे पल्यूर पंचायत के उपप्रधान ने बताया कि गांव गंजी में यह सड़क एम्बुलेंस के लिए बनाई गई थी,और आज इस बाढ़ की चपेट में चली गई है और इसके साथ और भी काफी हुआ है ।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

वहीं जनजातीय क्षेत्र भरमौर की किलोड़ व कुनेड पंचायत में आज सुबह बादल फटने से दो गांव को भारी नुकसान हुआ है। किलोड़ वार्ड के लोकप्रिय जिला परिषद सदस्य ललित ठाकुर ने बताया कि भारी बारिश के चलते यहाँ के गांव के लोगों के घरों में पानी घुस आया है और कई घरों में पानी लगने से घरों को नुकसान तो हुआ ही है तो वहीं ग्रामीण लोगों की फसल भी इस आई भयंकर बाढ़ में तबाह हो चुकी है। उन्होंने कहा कि बादल फटने के कारण कई ग्रामीण लोगों के घरों को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने जिला प्रशासन से हुए इस नुकसान की जल्द भरपाई करने की मांग की है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! चम्बा के ऐतिहासिक चौगान में देखी गईं एक नई नवेली दूल्हा दुल्हन की जोड़ी !
अगला लेखशिमला ! हिंसा पर ममता बैनर्जी की चुप्पी मौन समर्थन – भारद्वाज !