चम्बा ! चम्बा जिला की पल्युर पंचायत व लिलह क्षेत्र में बादल फटने से ग्रामीणों की फसल तवाह।

0
3576
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! पिछले कल से लगातार हो रही बारिश ने भारी कहर बरपाया है।इस भारी बारिश की बजह से ग्रामीण क्षेत्रों में काफी नुकसान हुआ ये बताया जा रहा है की आज सुबह जनजातीय क्षेत्र की पंचायत कुनेड किलोड़ व जिला चम्बा के पल्यूर पंचायत में बादल फटने से लोगों की फसल तबाह हो गई है आई पी एच विभाग की पाईप फटने से जलस्तर काफी बढ़ गया है इस बादल फटने से जमीनें धंस गई,कई जगह जमीन फसल सहित पानी के वेग में बह गई। बादल फटने की बजह से लोग सहम से गए हैं एक तरफ कोरोना का कहर और दूसरी तरफ बादल फटना। इस बादल फटने से अभी तक कोई जान माल के नुकसान की सूचना नही है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा! कोरोना से एक और मौत ,व 200 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने !
अगला लेखचम्बा ! सुल्तानपुर वार्ड मे पेयजल व्यवस्था को जल्द सुधारे जलशक्ति विभाग : करतार सिंह ठाकुर !