चम्बा ! भारतीय जनता युवा मोर्चा ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया !

0
2427
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! कोरोना महामारी के चलते जगह-जगह वैक्सीनेशन का कार्य जोरों पर है । सरकार द्वारा पहले 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीनेशन का कार्य किया गया उसके बाद 45 साल से ऊपर के लोगों को टीकाकरण किया गया। हालांकि पहले लोगों में इसके प्रति ज्यादा रुचि नहीं दिख रही थी । लेकिन जैसे-जैसे यह प्रक्रिया आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे लोग भी खुद वैक्सीनेशन के लिए आगे आ रहे हैं । अब 1 मई से 18 से 45 साल की आयु के लिए लोगो के लिए टीकाकरण अभियान शुरू हो रहा है इसी को लेकर अब जब 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के युवाओं को भी टीकाकरण अभियान में शामिल किया जा रहा है तो रक्तदान के लिए लोगों की चिंताएं बढ़ रही हैं । स्वास्थ्य विभाग द्वारा जो लोग कोरोना का टीका लगाएंगे वह 2 महीने तक अपना रक्तदान नहीं कर सकते हैं । तो अब लोगों में यह चिंता भी बढ़ने लगी है कि अगर एक डेढ़ महीने के अंदर सभी युवा टीका लगाते हैं तो अगर किसी को खून की जरूरत होगी तो उसकी पूर्ति कैसे होगी। इसको लेकर आज चम्बा होस्पिटल में भारतीय जनता युवा मोर्चा चम्बा ने एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने भी एक यूनिट रक्तदान कर इस अभियान मे अपना योगदान दिया। इस तरह के और भी रक्तदान अभियान जगह-जगह चलाए जाएंगे ताकि वैक्सीनेशन से पहले रक्तदान के लिए काफी संख्या में खून जुटाया जा सके।
इस मौके पर विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने बताया कि जब से 18 साल की आयु से ज्यादा तक के युवाओं को वैक्सीनेशन का कार्य शुरू हो रहा है तब से रक्तदान के लिए भी चिंताएं बढ़ रही हैं । उन्होंने बताया कि अब जब 18 साल से 45 साल के युवाओं को वैक्सीनेशन का कार्य शुरू होगा और टीकाकरण के बाद 2 महीने तक वह लोग 2 महीने तक रक्तदान नहीं कर पाएंगे । इसीलिए भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन करवाया गया और उन्होंने भी इस में रक्तदान कर अपना योगदान दिया ।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेख!! राशिफल 2 मई 2021 रविवार !!
अगला लेखचम्बा ! कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिला की डिलीवरी कर चिकित्सकों ने पेश की मिसाल !