चम्बा ! दुकानदारों द्वारा सड़क में किए गए अधिक्रमण को लेकर नगरपालिका चम्बा ने अख्तियार किया सख्त रुख !

0
2733
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! शहर के बाजारों में दुकानदारों द्वारा सड़क में किए गए अधिक्रमण को लेकर नगरपालिका चम्बा ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। इसको लेकर नगरपालिका चम्बा ने एक विभागीय मीटिंग की जिसमे यह फैसला लिया गया कि जिला मुख्यालय के बाजारों में दुकानदारों द्वारा अत्यधिक सड़कों पर अवैध अधिक्रमण किया हुआ है जिसके चलते आम आदमी का चलना फिरना तक दुशवार हो चुका है। हुई इस मीटिंग में नगरपालिका के तमाम पदाधिकारियों के साथ विभागीय अधिकारियों ने यह फैसला लिया है कि जिन जिन लोगों ने अपनी दुकानों का सामान सड़क में लगा रखा है उसको पहले तो नगरपालिका नोटिस जारी करेगी तत्पश्चात उनके सामान को नगरपालिका खुद उठाकर ले जायेगी और वह सामान उस दुकानदार को वापिस नहीं करेगी। इसके इलावा शहर में साफ सफाई की व्यवस्था को स्चारु रूप से चालू किया जायेगा ताकि बाहर से आने वाले सैलानियों को किसी तरह की कोई परेशानी न उठानी पड़े।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

नगरपालिका कार्यालय में चल रही यह अहम मीटिंग उन दुकानदारों के खिलाफ है जोकि नगरपालिका परिक्षेत्र के बाज़ार की मुख्य सड़क पर अवैध तरीके से अपनी दुकानदारी को चला रहे है। इस बारे नगरपालिका की उपाध्यक्ष सीमा कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि आज हमारी नगरपरिषद की बैठक हुई जिसमे सभी नगर पालिका के पार्षद व विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि इसमें हमने सभी पार्षदों से उनके वार्ड में जो कोई भी विकास कार्य करवाने है उनकी लिखित में दिए जाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि सबसे महत्वपूर्ण इसमें एक विषय यह भी है चम्बा के मुख्य बाजार में जो दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा है उसके हटाने के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि जिन जिन दुकानदारों ने अपनी दुकानों का सामान सड़क में लगा रखा है उसको पहले तो नगरपालिका नोटिस जारी करेगी तत्पश्चात उनके सामान को नगरपालिका खुद उठाकर ले जायेगी और वह सामान उस दुकानदार को वापिस नहीं जायेगा । इसके इलावा शहर में साफ सफाई की व्यवस्था को स्चारु रूप से चालू किया जायेगा ताकि बाहर से आने वाले सैलानियों को किसी तरह की कोई परेशानी न उठानी पड़े।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबद्दी ! हाउसिंग बोर्ड वेलफेयर सोसाइटी ने लगाया टीकाकरण कैंप !
अगला लेखचौपाल ! कुपवी देईया मार्ग में चलती कार पर गिरा पत्थर, दो की मौत, दो महिला घायल।
[vc_row el_class="td-ss-row"][vc_column width="2/3"]
[/vc_column][/vc_row]