भरमौर ! दो मंजिला गौशाला आई भूस्खलन के चपेट में, दर्जनों मवेशियों की हुई दर्दनाक मौत।

0
1060
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! जिला चम्बा के उपमंडल भरमौर के दायरे में आने बाली पंचायत चौबिया के गांव मांडो में देर रात को भारी बारिश के कारण भूस्खलन की चपेट में आने से गौशाला पूरी तरह से मलबे में दब गई। जिसमे 4 गाय, 1 बैल मृत, 1 गाय व 1 बैल घायल तथा 32 भेड -बकरियों में से 16 मौके पर मृत निकाली गई। जानकारी के अनुसार चौबिया पंचायत में भूस्खलन की चपेट में आने से दो मंजिला गौशाला ढह गई। गौशाला के गिरने से उसमें बंधी करीब 30 भेड़-बकरियां और छह मवेशी दबकर मर गए।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

वहीं स्थानीय लोगों ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। मलबे में दबी भेड़-बकरियों को ग्रामीणों द्वारा निकाला जा रहा है। बताते चलें कि गत देर रात स्थानीय निवासी विक्रम जीत, और पवन कुमार की गौशाला भूस्खलन की चपेट में आ गई। इससे गौशाला पूरी तरह से मलबे में दब गई है। भरमौर प्रशासन की और से टीम व राजस्व विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच कर नुकसान का आंकलन लगाने में जुट गई है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेख!! राशिफल 22 अप्रैल 2021 वीरवार !!
अगला लेखचम्बा ! मुख्यमंत्री ने अपनी सहुलियतों मे कटौती करने के बजाए आम कर्मचारियों से धन जुटाने के लिए लगाई आस ……करतार सिंह ठाकुर !