चम्बा ! जिला चम्बा के जनजातीय क्षेत्र भरमौर की बादियों में हुई ताज़ा बर्फवारी !

0
2709
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! पहाड़ों की यह रीत मानी जाती है कि जब भी बारिश होती है तो ठंड हो जाती है। यही बात अप्रैल माह में यानी इन दिनों पूरी तरह से लागू हाे रही है। देश के कई राज्यों में गर्मी का पारा जहां दिन व दिन नई ऊंचाईयों को छू रहा है तो वहीं हिमाचल के चम्बा जिला में ठंड का यह आलम है कि अप्रैल माह की समाप्ति के दिनों में भी यहां के लोगों को गर्म कपड़ें पहनने को मजबूर होना पड़ रहा है। यही नहीं अप्रैल के इस महीने में कल देर शाम से हो रही बारिश की बजह से जनजातीय क्षेत्र भरमौर में सुबह से ही बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

कुदरत ने इस कदर से अपना रूख बदला है कि मार्च माह जो कि सर्दियों को महिना माना जाता है उस दौरान गर्मी का पारा 30 के आसपास पहुंच गया था तो अप्रैल माह के अंतिम दिनों में यह पारा लुढक कर शुन्य से नीचे चला गया है। जिला चम्बा के सभी ऊंचे पहाड़ों की चोटियां एक बार फिर से बर्फबारी की वजह से सफेद हो गई हैं तो साथ ही मणिमहेश पर्वत के साथ चम्बा-पागी को जोड़ने वाला साच पास दर्रा भी बर्फ के कारण एक बार फिर से मोटी बर्फ की चादर से ढक गया है। बुधवार को भरमौर में सुबह के समय हो रहे हिमपात का नजारा कुछ इस कदर देखने को मिला कि चारों तरफ की ऊंची पहाड़ियां बर्फ की सफेद चादर से ढकने लगी ओर वहीं तापमान भी काफी नीचे गिर गया है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! कोरोना टीकाकरण के लिए जारी की गई स्वास्थ्य विभागों की सूची !
अगला लेखशिमला ! स्टेट बैंक की कसुम्पटी शाखा द्वारा एक दिवसीय कोरोना टीकाकरण अभियान !
[vc_row el_class="td-ss-row"][vc_column width="2/3"]

बिलासपुर ! अथर्व यूथ क्लब के सदस्यों ने 31,000 रुपए की...

बिलासपुर ! आज बिलासपुर जिले की तहसील घुमारवीं गावं मुच्छबान पंचायत करलोटी के निवासी ज्ञानचंद की सुपुत्री की शादी थी ।ज्ञानचंद की चार पुत्रियां...
[/vc_column][/vc_row]