Khabar Himachal Se

चम्बा ! जाके राखो साईयां मार सके न कोई, बाल बाल बचे दो लोग।

चम्बा ! पिछले कल से हो रही मूसलाधार बारिश ने जीवन अस्त व्यस्त कर के रख दिया है। इस तरह के मौसम में अगर आप अपने किसी जरूरी काम से बस में या छोटी गाड़ियों में यात्रा कर रहे हैं तो सम्भल कर यात्रा को अंजाम दें ,क्योंकि भारी वारिश के कारण जगह जगह भूस्खलन हो रहा है और पत्थर गिरने का दौर जारी है।चम्बा -चुवाड़ी जोत मार्ग पर दो लोग बाल बाल बचे।

ये लोग एक कार में सवार होकर जा रहे थे, जब ये भनेरा-मंगला के पास पहुंचे तो एकदम सड़क के ऊपर से बड़े बड़े पत्थर गिरते देखा,तो उन्होंने बड़ी सूझबूझ से काम लिया और उक्त गाड़ी से उतरकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते भारी मात्रा में पत्थर गिरने से कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। मौजूद लोगों ने कहा अगर जरा सी भी देर करते कार से उतरने में तो बचना मुशिकल था  पर भगवान का शुक्र है कि एकदम उतर गए।

बताते चलें कि भारी भूस्खलन और चट्टानों के गिरने से वाहनों की आवाजाही के  लिए मार्ग थोड़ी देर अवरुद्ध रहा।  लेकिन लोक निर्माण विभाग ने  इस रोड को  वाहनों की आवाजाही के लिए अब  खोल दिया है।