चम्बा ! चम्बा जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी आज फिर 51 कोरोना पॉजीटिव मामले आए सामने

0
1000
Heart attack concept and human cardiovascular pain as an anatomy medical disease concept with a person suffering from a cardiac illness as a painful coronary event with 3D illustration style elements.
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! चम्बा जिला में कोरोना ने फिर कहर बरपाया है दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमण मामले सामने आ रहे है जिसकी बजह से लोग सहम से गए हैं। जिला में आज कोरोना का आंकड़ा बढ़ कर 51 हो गया है। अब लगातार धीरे धीरे  कोरोना पॉजिटिव मामले बढ़ रहे है। अगर यही हाल रहा तो आने वाले दिनों में कोरोना के मामले हद से ज्यादा बढ़ सकते हैं।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

जिला में आज कोरोना संक्रमण के कुल 51 मामले जिसमे एनएचपीसी कॉलोनी करियां के 40, 26, 44, 26 तथा 55 वर्षीय व्यक्ति, 12 वर्षीय किशोर तथा 49 व 48 वर्ष की महिला, डलहौजी के भंडारी पैलेस होटल की 35 तथा 54 वर्षीय महिला व 36 वर्षीय व्यक्ति, जिला कारागार का 65 वर्षीय व्यक्ति, बनीखेत के वार्ड नंबर 5 से 17 वर्षीय किशोर लोहाली गांव से 69,45, 38, 76,33,71,68,34 तथा 65 वर्षीय महिला, 14 वर्षीय किशोरी तथा 41, 35, 84, 78, 32,40 69 तथा 71 वर्षीय व्यक्ति तथा 6 वर्षीय बच्चा, रूल्याणी गांव से 38 वर्षीय महिला, सैन्य अस्पताल डलहौजी की 25 वर्षीय युवती, डलहौजी की 41 वर्षीय महिला, सुरगानी गांव से 61, 21 व 30 वर्षीय व्यक्ति तथा 25 तथा 52 साल की महिला, तरेहड गांव का 18 वर्षीय युवक, गडेसर गांव का 64 वर्षीय व्यक्ति सुखूइं गांव की 27 तथा 45 वर्षीय महिला तथा 4 वर्षीय बच्ची, चरडा के भरमीं गांव का 48 वर्षीय व्यक्ति, सीआईएसएफ कॉलोनी करियां का 20 वर्षीय युवक व 51 वर्षीय व्यक्ति, अप्पर सुराड़ा मोहल्ला की 56 वर्षीय महिला तथा प्रीणा पंचायत का 33 वर्षीय युवक शामिल हैं। जिला में अब तक कुल 3637 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।

इस समय जिला में 235 लोग संक्रमित हैं। 3343 लोग उपचार के बाद कोरोना से ठीक हुए हैं। और अब तक जिला में कोरोना से 55 मौतें दर्ज की गई है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! भाजपा द्वारा मण्डी संसदीय क्षेत्र के उप चुनाव के लिए प्रभारी व समन्वयक नियुक्त – कश्यप !
अगला लेख!! राशिफल 22 अप्रैल 2021 वीरवार !!