चम्बा ! कोरोना टीकाकरण के लिए जारी की गई स्वास्थ्य विभागों की सूची !

0
582
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! कोरोंना टीकाकरण के लिए पंजीकरण करवाने और टीकाकरण लगवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य केंद्रों में 22 अप्रैल 2021 को होने वाले टीकाकरण की सूची जारी कर दी है। टीकाकरण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश गुलेरी ने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य खंडों में टीकाकरण पंजीकरण और टीका लगवाने की व्यवस्था की गई है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

22 अप्रैल को आयुर्वेदिक अस्पताल बालू, एम सी एच मेडिकल कॉलेज चम्बा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुखरी, राजनगर, चनेड़,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहू, मे टीका लगाया जा रहा है। जिसमें 22 अप्रैल को स्वास्थ्य खंड तीसा में सिविल हॉस्पिटल तीसा उप स्वास्थ्य केंद्र लड़ान, , दायोंला डुगली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलेहल, , बुंदेडी, झजाकोठी में टीकाकरण किया जा रहा है।

इसी के साथ 22 अप्रैल को स्वस्थ्य खंड किहार में सिविल हॉस्पिटल किहार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सूंडला, ब्रांगाल, वांगल सिविल हॉस्पिटल सलूनी में टीकाकरण किया जा रहा है। 22 अप्रैल को स्वस्थ्य खंड भरमौर मे सिविल हॉस्पिटल भरमोर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होली, प्रथमिक स्वस्थ्य केंद्र गरोला उप स्वस्थ्य केंद्र सठली के तहत आगनबाडी केंद्र गोशन, उप स्वस्थ्य केंद्र औरा के तहत आगनबाडी केंद्र सल्ली उप स्वस्थ्य केंद्र देओल के तहत आगनबाडी केंद्र कुलेठ में और टीकाकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।

22 अप्रैल को स्वस्थ्य खंड चूड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चूडी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेहला, और उप स्वास्थ्य केंद्र रजेरा, मंगला,जटकरी में टीकाकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। 22 अप्रैल को स्वस्थ्य खंड समौट में सिविल हॉस्पिटल डलहौजी, चुवाडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाथरी, उप स्वास्थ्य केंद्र पातका, ,गरनोटा,मोतला बालेरा, ग्राम पंचायत खारगट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बगधार में टीकाकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।

इन शिविरों में जा कर टीकाकरण की सुविधा का लाभ उठाये उन्होंने कहा लोगों से आवाहन किया की कोरोना महामारी का खतरा अभी टला नहीं है अभी भी घर से बाहर निकलने समय मास्क पहने और कोविड-19 नियमों का पालन करे और सरकार व प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जारी गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करें।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! उद्योग एवं परिवहन मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर कोरोना पॉजिटिव !
अगला लेखचम्बा ! जिला चम्बा के जनजातीय क्षेत्र भरमौर की बादियों में हुई ताज़ा बर्फवारी !
[vc_row el_class="td-ss-row"][vc_column width="2/3"]

बिलासपुर ! अथर्व यूथ क्लब के सदस्यों ने 31,000 रुपए की...

बिलासपुर ! आज बिलासपुर जिले की तहसील घुमारवीं गावं मुच्छबान पंचायत करलोटी के निवासी ज्ञानचंद की सुपुत्री की शादी थी ।ज्ञानचंद की चार पुत्रियां...
[/vc_column][/vc_row]