शिमला ! विकासखंड टूटू व चैपाल कि पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचन मतदान केंद्रों में संशोधन !

0
1716
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला ! जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने पंचायती राज निर्वाचन नियम 1994 के नियम 32(2) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग कर अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि जिला शिमला के विकासखंड टूटू व चैपाल कि पंचायती राज संस्थाओं के सामान्य निर्वाचन 2020-21 हेतु मतदान तथा मतगणना केंद्रों को संशोधित किया गया है ।उन्होंने बताया कि विकासखंड चैपाल की ग्राम सभा ठाना के मतदान केंद्र महिला मंडल भवन ठाना की जगह राजकीय प्राथमिक पाठशाला ठाना को संशोधित किया गया है तथा पंचायत घर ठाना में मतगणना की जाएगी।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उन्होंने बताया कि विकासखंड टूटू की ग्राम सभा भलोह के निर्वाचन क्षेत्र भलोह, सेरी एवं कड़ेच के पूर्व में मतदान केंद्र राजकीय उच्च पाठशाला कशमल का पानी था। जिसे संशोधित कर निर्वाचन क्षेत्र भलोह तथा सेरी के लिए राजकीय उच्च पाठशाला कश्मल का पानी व निर्वाचन क्षेत्र कड़ेच के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला कड़ेच संशोधित किया गया है। तथा निर्वाचन क्षेत्र चरूंड व ब्लाऊ का मतदान केंद्र राजकीय उच्च पाठशाला कशमल का पानी रहेंगा। उन्होंने बताया कि ग्रामसभा भलोह की मतगणना पंचायत घर भलोह में की जाएगी। उन्होंने बताया कि विकासखंड टूटू कि ग्राम सभा चलहोग की मतगणना राजकीय प्राथमिक पाठशाला सरमाना नालहटी में की जाएगी।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! प्रधानमंत्री की बांग्लादेश-यात्रा को चुनाव से जोड़ना अनुचित परिपाटी – डॉ मामराज पुंडीर !
अगला लेखशिमला ! प्रदेश में एचआरटीसी महिला चालक सीमा ने इंटर स्टेट बस चलाकर इतिहास रचा !