चम्बा ! राज्य कांग्रेस पार्टी ट्रेनिंग विंग द्वारा सर्वोदय संवाद शिविर का आयोजन किया गया।

0
831
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! आज चम्बा जिला मुख्यालय मे राज्य कांग्रेस पार्टी ट्रेनिंग विंग द्वारा एक दिवसीय जिला सर्वोदय संवाद शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर मे एआईसीसी ट्रेनिंग विंग के कार्डिनेटर विद्यासागर , स्टेट ट्रेनिंग कार्डिनेटर एवं राज्य महिला सेवादल अध्यक्ष रीना पुंडीर व स्टेट कार्डिनेटर व शिमला जिला के बाल्देयां से जिला परिषद् सदस्य रीना उपस्थित रहीं। शिविर मे सबसे पहले ट्रेनिंग विंग ने चम्बा के ऐतिहासिक चौगान मे अवांछित रूप से उगी घास को उखाड़ कर श्रमदान किया जिसमे जिला कांग्रेस व ब्लाक कांग्रेस के सदस्य भी मौजूद रहे ।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

इस दौरान जिला अध्यक्ष नीरज नैय्यर ने भी समस्त कांग्रेसियों से एकजुटता बनाकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने का आह्वान किया। वहीं बाद मे कांग्रेस पार्टी ट्रेनिंग विंग द्वारा चम्बा मे लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह मे कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए सर्वोदय संवाद शिविर के तहत कांग्रेस पार्टी से जुडे़ विचारों का आदान प्रदान किया , जिसमे पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी ट्रेनिंग विंग के समक्ष अपने विचार रखे।

इस दौरान ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करतार सिंह ठाकुर , जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव कपिल भूषण , नरेश राणा, कांग्रेस सेवादल के अल्पसंख्यक विभाग के राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष लियाकत खान जिलाध्यक्ष महाशू राम , राजीव गांधी पंचायती राज विभाग के अध्यक्ष रमेश शर्मा , ब्लाक कांग्रेस के उपाध्यक्ष हसन दीन, सचिव राकेश कुमार , हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग प्रदेश संयोजक आरिफ मलिक , युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष अरूण शर्मा , जिला कांग्रेस सेवादल के महासचिव अशोक कुमार कांग्रेस सेवादल के ब्लाक अध्यक्ष भूपेंद्र शर्मा , परमजीत मैहरा , हर्ष विक्रम व प्रैस सचिव दीपक कुमार उपस्थित रहे ।

इस शिविर के आयोजन के लिए जिला कांग्रेस कमेटी चम्बा व ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने एआईसीसी ट्रेनिंग विंग के चेयरमैन सचिन राव, व कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी पूर्व अध्यक्ष एंव सांसद राहुल गांधी जी का धन्यवाद किया।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! कोरोना महामारी के प्रति और अधिक सतर्क रहने का आह्वान – मुख्यमंत्री !
अगला लेखचम्बा ! उपायुक्त डीसी राणा की अध्यक्षता में योग मानव विकास ट्रस्ट की बैठक संपन्न।