चम्बा ! चम्बा पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग की हालत बनी खस्ता !

0
2700
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! चम्बा जिला में आए दिन सड़क दुर्घटनाए होती रहती है और इसका मुख्य कारण जिले में बनी पड़ी सड़के जिनको कि विभाग बनाने के बाद यह भूल जाता है कि इसकी मुरम्मत का जिम्मा भी उसी का है। लोगों की शिकायत है कि चम्बा जिले को जोड़ने वाली भीतर सड़कों की बात तो दूर चम्बा पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग की हालत इतनी कर दयनीय बन चुकी है कि जगह जगह सड़क में दरारे आने के साथ सड़क के किनारे लगाए गए क्रेश बैरियर भी भूमि को छोड़कर हवा में लटकते हुए दिखाई दे रहे है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि जिन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यह क्रेश बैरियर लगाए गए है अगर वही हवा में लटके पड़े हुए है तो वह कैसे और किस तरह से दूसरों की सुरक्षा कर पाएंगे यह बड़ा सवाल है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

दिखाई दे रही यह सड़क चम्बा-पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग की है और इसमें साफ तौर से देखा जा सकता है कि इस एन एच रोड पर जगह-जगह सड़क में क्रेक आ चुके है और सड़क के किनारे जोकि विभाग ने क्रेश बैरियर लगा रखे हुए है वह किसी की क्या रक्षा कर पाएंगे जबकि वह खुद ही हवा में लटके हुए है। इन सड़को पर रोजाना गाड़ी चलाने वाले लोगों का कहना है कि इस सड़क पर हर साल लाखों सैलानी चलते है और सड़क की दुर्दशा के चलते इस रस्ते पर एक नहीं अपितु कई हादसे हो चुके है और उन हादसों में कई लोगों ने अपनी कीमती जान को भी गवां चुके है। इन लोगों ने यह भी कहा कि इस चम्बा पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर कई जगहों पर कोई भी साइन बोर्ड नहीं लगाया गया है। जिसको लेकर विभाग को कई बार बताया भी गया पर विभाग सिवाए आश्वाशन के कोई कार्य नहीं करता है। यह सभी लोग जिला प्रशासन से इस सड़क को दुरुस्त बनाये जाने की मांग कर रहे है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! डिग्री कॉलेज भलेई के छात्रों ने प्रवक्ता के तबादले को रद्द करने की उठाई मांग !
अगला लेखरिकांगपिओ ! स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन !