चम्बा ! नशीली दवाईयों के साथ पकड़ा गया एक 32 वर्षीय युवक !

0
964
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान के अंतर्गत इस साल में करीब 13 किलो,740 ग्राम चरस, 39.3 ,ग्राम चीटा, और भारी मात्रा में नशीली दवाओं के जखीरे को पकड़ने में सफलता हासिल की है। आज भी दोपहर बाद चम्बा चौगान में एक युवक जिसकी उम्र 32,साल है और वह मैहला की तरफ का रहने वाला है जिसको कि नारकोटिक्स सैल की टीम ने नशीली दवाईयां,और कैप्सूल के साथ पकड़ा है। हालंकि यह मामला एनडीपीएस के अंतर्गत तो नहीं आता है, मगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके ड्रगज अधिकारी के समक्ष पेश कर दिया है । फिलहाल ड्रगज अधिकारी ने इन दवाइयों के सेंपल जांच के लिए भेज दिए है,और पुलिस यह छानबीन करने में जुट गई है कि आखिरकार यह युवक इतनी सारी दवाईयो को किसके कहने प लाया था कहाँ से लाया था और किसको आगे देने जा रहा था।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

इसकी जानकारी देते हुए अजय कुमार डीएसपी हेडक्वार्टर चम्बा ने बताया की हमारी पुलिस टीम जब अपनी पेट्रोलिंग पर थी तो कैफे रोड पर एक व्यक्ति जिसका की नाम नेक सिंह है उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से नशीली दवाइया बरामद हुई है। उन्होंने बताया हालंकि यह मामला एनडीपीएस में नहीं आता है इसलिए इस केस को जिला डर्गज अधिकारी को सौंप दिया है। उन्होंने अन्य जानकारी देते 2021 में अब तक 18 केस चरस के पकडे है और जिसमे 13 किलो 740 ग्राम चरस को पकड़ा है और इसमें 23 लोगों को भी गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इसके इलावा हिरोइन जिसको कि हम चिट्टा कहते है 39.3 ,ग्राम पकड़ा है। इसी तरह हमारा यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर करेंगे चलो चम्बा अभियान का शुभारम्भ !
अगला लेखघुमारवीं थाना के अंतर्गत आने वाले गाँव क्यारी के पास एक युवक से 11.10 ग्राम चिट्टा बरामद ।