सलूणी ! लचोड़ी में आरोपी पर कार्यवाही के लिए ग्रामीणों का प्रदर्शन।

0
2733
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! सलूणी उपमंडल के लचोड़ी बाजार में मामूली कहासुनी के दौरान गत दिनों युवक पर तेजधार हथियार से हमला करने के मामले में नामजद आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों ने गुरुवार को लचोड़ी चौक पर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इस दौरान करीब आधा घँटे मार्ग पर वाहनों की आवाजाही भी ठप्प रही। ग्रामीणों का आरोप था कि इस घटना को लेकर पुलिस की कार्रवाई सही नही है। ग्रामीणों का कहना था कि आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज होना चाहिए था।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

इसी बीच ग्रामीणों के सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करने की सूचना पाते ही किहार पुलिस थाना प्रभारी ने टीम संग मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत किया। उन्होंने ग्रामीणों को समझाया कि मामले को लेकर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई है। उन्होंने कहा कि अगर पीड़ित की मेडिकल रिपोर्ट में तेजधार हथियार के वार से गंभीर चोट आने की बात सामने आती है तो आरोपी के खिलाफ दर्ज मामले में और धाराएं भी जुड़ सकती हैं। उन्होंने कहा कि पीड़ित को न्याय मिले इसको लेकर पुलिस ने घटना को लेकर निष्पक्ष कार्रवाई की है। थाना प्रभारी के समझाने के बाद ही लोगों का गुस्सा शांत हुआ।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेख!! राशिफल 19 मार्च 2021 शुक्रवार !!
अगला लेखबद्दी ! ईएसआई फंड जमा न होने से फार्मा कंपनी के कामगार स्वास्थ्य सुविधा से वंचित !