कुल्लू ! सैंज घाटी की 8 पंचायतों को अब पुलिस संबंधी कार्यों के लिए नहीं जाना पड़ेगा भुन्तर।

0
1737
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

सैंज ! भुन्तर थाना के अन्तर्गत आने वाली सैंज घाटी की आठ पंचायतों की जनता को अब पुलिस सबंधी कार्यों के लिए भुन्तर नहीं जाना पड़ेगा। अब सैंज घाटी की समूची जनता के पुलिस सबंधी कार्य सैंज पुलिस थाना में ही होंगे। इसके लिए गृह विभाग द्वारा भुन्तर थाना के सैंज घाटी सबंधित क्षेत्र को सैंज पुलिस थाना के अन्तर्गत शामिल करने की अधिसूचना भी जारी की जा चुकी है। फरवरी 2019 में सैंज पुलिस चौकी के थाने में अपग्रेड होने के बाबजूद सैंज घाटी की आठ पंचायतों की जनता को अभी तक पुलिस कार्यों के लिए भुन्तर थाने का ही रुख करना पड़ता था। थाने को अपग्रेड करते समय क्षेत्र निर्धारण में हुई इस विसंगति के कारण सैंज घाटी की आधी जनता मोटे तौर पर पुलिस सुविधा से अभी तक मरहूम रही है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

विधायक बंजार विधानसभा क्षेत्र सुरेन्द्र शौरी ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि थाना क्षेत्र को पुन: निर्धारित करने के लिए पुलिस विभाग के माध्यम से गृह विभाग से लगातार पत्राचार किया गया था व बीते सप्ताह ही कैबिनट से इस बहुप्रतिक्षित क्षेत्र हस्तांतरण को स्वीकृति दे दी गई है। इसके साथ ही गृह विभाग से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। अब सैंज घाटी की रैला-1, रैला-2, देवगड़ गोही, देहुरिधार, भलाण-2, तलाड़ा, व शैंशर देउरिधार गाडापारली पंचायतों की जनता के पुलिस सबंधी सभी कार्य सैंज पुलिस थाना के अन्तर्गत ही निपटाएं जाएंगे। युवा विधायक ने जनता की सुविधा के मद्देनजर सरकार द्वारा थाना क्षेत्र हस्तांतरण की मंजूरी प्रदान करने के लिये जयराम सरकार का आभार जताया।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखकुल्लू ! बंजार विधानसभा में हो रहे अथाह विकास – शौरी !
अगला लेख!! राशिफल 19 मार्च 2021 शुक्रवार !!