चम्बा ! मंत्रियो और विधायको की 30%सेलेरी की बहाल परंतु कर्मचारियों का डीए नही ….. दीपक भगवालिया !

0
1148
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! हिमाचल प्रदेश सरकार के बजट 2021-22पर हिमाचल प्रदेश लो. नि. विभाग सर्वेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष दीपक भगवालिया ने बताया की कोरोना के बाद के इस बजट से कर्मचारियों को बड़ी उम्मीद थी परंतु सरकार ने मंत्रियो और विधायको की 30%सेलेरी तो बहाल कर दी परंतु कर्मचारियों का डीए बहाल नही किया।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

अनुबंध कर्मचारियों की एक मात्र मांग अनुबंध कार्यकाल तीन बर्ष से घटा कर दो बर्ष करने को भी अनसुना किया गया। एनपीएस एर्मचारियों की मुख्य मांग 2009 की अधिसूचना को लागू करना, पुरानी पेंशन बहाली के लिए कमेटी गठित करने के बारे मे कुछ नही किया गया। जिसके लिए सभी विभागों के कर्मचारी काफी समय से सघर्ष केेर रहे है।

भगवालिया ने बताया की इससे कर्मचारियों मे काफी रोष है। अगर आने वाले समय मे कर्मचारियों की इन मांगो को नही माना गया तो कर्मचारी सड़को पर उतरने से भी गुरेज नही करेंगे।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जन औषधि परियोजना के लाभार्थियों से किया संवाद !
अगला लेखशिमला ! बजट में पत्रकारों की अनदेखी, न नीति न योजना, पिछले बजट की घोषणाओं से भी दूरी !