Khabar Himachal Se

शिमला ! दूध खरीद मूल्य में दो रुपये की बढ़ोतरी, किसानों की आय को दोगुना करने के लिए बनेगा एक्सपर्ट ग्रुप !

शिमला ! दूध खरीद मूल्य में दो रुपये की बढ़ोतरी, किसानों की आय को दोगुना करने के लिए बनेगा एक्सपर्ट ग्रुपमुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दूध खरीद का मूल्य 2 रुपए बढ़ाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट पेश करते हुए कहा कि प्रदेश में दुग्ध उत्पादों से जुड़े परिवारों से जुड़े लोगों के उत्थान के लिए सरकार प्रयासरत्त है। उन्होंने दूध खरीद का मूल्य 2 रुपए बढ़ाने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट पेश करते हुए कहा कि प्रदेश में दुग्ध उत्पादों से जुड़े परिवारों से जुड़े लोगों के उत्थान के लिए सरकार प्रयासरत्त है। उन्होंने दूध खरीद का मूल्य 2 रुपए बढ़ाने की घोषणा की। उन्होंने मच्छली उत्पान को बढ़ावा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के 90 फीसद परिवार कृषि, बागवानी, मधुमक्खी, पुष्प उत्पादन से जुड़े हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए एक्सपर्ट ग्रुप बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायतों के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से पूरे हुए। प्रदेश सरकार की नीतियों को चुनावों में भरपूर समर्थन मिला है। भले ही चुनाव पार्टी चुनाव चिन्ह पर नहीं था, लेकिन सरकार को सहयोग मिला। उन्होंने नए चुने पंचायती व शहरी निकाय प्रतिनिधियों को बधाई दी।