लाहौल ! एल पी एस ने आलू की कीमत 4000 रुपये किवंटल तय की !

0
1968
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

लाहौल ! जनजातीय जिला लाहौल उत्पादक सोसायटी ने बीज के आलू की कीमत 4000 रुपए क्विंटल तय की है। पहली बार ऐसा हुआ है कि एशिया में दूसरी बड़ी एल पी एस( लाहौल उत्पादक सोसायटी ) ने इतिहास में पहली बार ऐसा किया है। एल पी एस प्रबंधन समिति की बैठक में ये निर्णय लिया गया कि कुफरी चंद्रमुखी,कुफरी ज्योति कुफरी हिमानी 4000 रुपय प्रति क्विंटल स्नताना बीज 2800 रुपय प्रति क्विंटल और लाल आलू 2400 रूपय प्रति क्विंटल के हिसाब से किसानों को दिया जाएगा। ये भी कहा कि 1966 के बाद कुफरी चंद्र मुखी, कुफरी ज्योति के दाम 3000 रूपय प्रति क्विंटल से अधिक किसानों को नही दिए गए लेकिन इस बार बीज के आलू की कीमत 4000 रूपय प्रति क्विंटल के हिसाब से किसानों को मिलेगा। इसके अलावा एल पी एस ने करगा ,उदयपुर किसानों के लिए भंडार भी खोले जिसमे और सस्ते दामों में खाद मिलेगी।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखलाहौल ! शुक्रवार को लामोई उत्सव का शुभारंभ किया गया।
अगला लेखचम्बा ! दुआट महादेव चम्बा पर पहला भजन हुआ रिलीज !