चम्बा ! भाषा एवं संस्कृति विभाग चम्बा द्वारा दो दिवसीय कवि सम्मेलन का किया गया आयोजन।

0
713
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! भाषा एवं संस्कृति विभाग जिला चम्बा द्वारा दो दिवसीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें 12 नवोदित कवियों ने बहुभाषी कवि सम्मेलन में भाग लिया । जिसका आगाज दीप प्रज्ज्वलन एवं मां सरस्वती की वंदना से शुरू हुआ । इसके उपरांत जिला भाषा अधिकारी तुकेश शर्मा ने सभी कवियों का स्वागत किया तथा पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा रखी। वर्तमान परिप्रेक्ष्य में भाषा एवं संस्कृति विभाग का लक्ष्य युवाओं में लेखन के प्रति रूचि को बढ़ाना है उन्होंने कहा कि आज भी स्कूली स्तर से लेकर महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय स्तर पर विद्यार्थी निरन्तर लिख रहे जिन्हें मंच प्रदान करने की आवश्यकता है । उन्होंने सभी कवियों से अपना संक्षेपण विभाग में जमा करवाने को कहा।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

इस कवि सम्मेलन में युवा कवि कलाकार अनूप कुमार , कवि नवीन कुमार , सुलोचना देवी , कवयित्री नेहा कुमारी ,करिश्मा,दीपिका,अनुराधा, आरती,पल्लवी, चंपा, काजल तथा सिद्धान्त शर्मा ने कविता का पाठ किया। इस दो दिवसीय कवि सम्मेलन में कल जिले के वरिष्ठ कवि अपना कविता पाठ करेंगे ।

इस पूरे कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ साहित्यकार उमेश ठाकुर विभाग के रविद्र कुमार , गर्भसिंह, तरसेम तथा स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे ।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबिलासपुर ! खांसी ,बुखारः व सांस लेने में तकलीफ हो तो कोरोना टैस्ट अवश्य करवाए- डाॅ0 प्रकाश दरोच !
अगला लेखबिलासपुर ! बजट सर्वहितकारी है जो कोरोना काल के संकट को भी मात देगा- सुभाष ठाकुर !