चम्बा ! प्रदेश सरकार आर्थिक प्रबधंन मे हुई फेल : करतार सिंह ठाकुर।

0
611
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! वर्तमान प्रदेश सरकार न आम लोगों की हितैषी सरकार है न लोगों की लोकप्रिय सरकार। आम नागरिकों को राहत व आधारभूत सुविधाएँ देने के मुद्दे पर तो वर्तमान सरकार बिलकुल विफल साबित हुई है। चम्बा मे ये ब्यान जारी करते हुए ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करतार सिंह ठाकुर ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार जमकर प्रदेश की आम जनता का आर्थिक शोषण कर रही है। क्योंकि प्रदेश सरकार खाद्य वस्तुओं के दामो मे रोज वृद्घि करके उनकी मुश्किलों को बढा रही है । जिसका ताजा ताजा उदाहरण सरकारी राशन के डिपूओं मे मिलने वाले रिफांईड तेल के दामों मे एकमुश्त 26 रूपये प्रति लीटर की की बढौत्तरी करना है। जिसके चलते अब एनएफएसए को 104 रूपये एपीएल राशन कार्ड धारकों को 109 और आयकरदाताओं को 124 रूपये प्रति लीटर रिफांईड तेल सरकारी राशन डिपूओं मे मिलेगा ।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

जबकि बाजार मे 130 रूपये प्रति लीटर रिफांईड तेल मिल रहा है। उन्होने कहा ऐसै मे सरकारी डिपूओं का आम जनता को क्या लाभ। सरकारी डिपूओं मे एपीएल कोटे से प्रति कार्ड धारक डेढ़ किलो आटे की कटौती करके भी सरकार ने पहले ही जनता पर बोझ डाला है। उन्होने कहा वहीं केंद्र सरकार ने भी एक महिने मे घरेलु गैस सिलेंडर की कीमतों मे पहले 25 रूपये बाद मे 50 रूपये और उसके बाद 25 रूपये करके लोगों पर 100 रूपये का जो बोझ डाला है उससे भी गृहिणियों के घरेलु बजट पर काफी असर पडा़ है।

लेकिन जयराम सरकार अपना बजट सही बनाने के लिए प्रदेश की सारी जनता के बजट को गड़बडा़ रही है। उन्होने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार अपनी विफलता का ठीकरा आम जनता पर फोड़कर आंकडों मे खुद को सही साबित करके झूठी वाहवाही लूटने की फिराक मे है । लेकिन प्रदेश की आम जनता इस विफल सरकार के मंसूबों को जान चुकी है। जिसका जबाव उसे आगामी विधानसभा चुनावों मे जरूर मिलेगा।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -