चम्बा ! दुआट महादेव चम्बा पर पहला भजन हुआ रिलीज !

0
3878
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! आज आईएएस शिवम प्रताप सिंह एसडीएम चम्बा ने लोकगायक गुलशन पाल द्वारा “दुआट महादेव” पर लिखे व गाए हुआ पहले शिव भजन का लोकार्पण किया। दुआट महादेव चम्बा का एक सुंदर धार्मिक स्थल है। जानकारों की माने तो यह मंदिर हजारों साल पुराना है और मंदिर के आस पास का अतिसुंदर परिदृश्य श्रद्धालुओं को खूब आकर्षित करता है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

श्रद्धालु अपनी मन्नत और मुरादें लेकर यहां पहुंचते हैं और माना जाता है कि यहां भगवान शिव सबके मन की मुराद पूरी करते हैं। गायक गुलशन पाल द्वारा गाए हुए इस शिव भजन के प्रोडूसर आर्मी से रिटायर्ड संजय अत्री हैं।

इसका संगीत राजेश वर्मा ने दिया है विशाली चौहान और हिमांशु शर्मा ने इसमें बेहतरीन अदाकारी का परिचय दिया है। इस भजन की शूटिंग दुआट महादेव सिढ़कुंड और माणी की खूबसूरत वादियों में हुई है। मोहन चंब्याल, आशीष रांझा परमजीत कौर, और कुमार ललित ने सह गायकों की भूमिका निभाई है आज ये भजन ” गुलशन पाल चम्बा ” यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हुआ है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखलाहौल ! एल पी एस ने आलू की कीमत 4000 रुपये किवंटल तय की !
अगला लेखशिमला ! मुख्यमंत्री ने हिमाचल विधानसभा में अपनी सरकार का चौथा बजट पेश किया !