शिमला ! केंद्रीय माल एवं सेवा कर ने भाजपा के एक विधायक और उनकी फर्म के सभी बैंक खातों को सीज किया !

0
2514
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला ! राजधानी में बड़ी कार्यवाही करते हुए केंद्रीय माल एवं सेवा कर के आयुक्त कार्यालय शिमला ने भाजपा के एक विधायक और उनकी फर्म के सभी बैंक खातों को सीज कर दिया है। विधायक शिमला जिले से हैं। यह कार्रवाई सेवा कर चोरी के एक मामले में की गई है। आरोप है कि उन्होंने अपनी एक फर्म के माध्यम से शिमला में ही अपार्टमेंट का निर्माण कर उसके फ्लैट बेचे लेकिन निर्धारित सेवा कर नहीं चुकाया। सीजीएसटी के अधिकारियों की जांच में करीब नौ करोड़ रुपये का सर्विस टैक्स बना, जिसे विधायक की ओर से जमा नहीं कराया गया था।कर चोरी की पुष्टि होने के बीच विधायक ने केंद्र सरकार की विश्वास स्कीम के तहत भी आवेदन किया लेकिन शर्तें पूरी न करने की वजह से उन्हें राहत नहीं मिल सकी।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

इस बीच सीजीएसटी शिमला के अधिकारियों की ओर से विधायक को टैक्स की रकम जमा करने के लिए शोकॉज नोटिस जारी किया गया। रकम जमा न करने पर उनके व उनकी फर्म के सभी बैंक खातों को सीज कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार जिस ऑर्डर पर रिकवरी की यह कार्रवाई की गई है, वह आयुक्त सीजीएसटी हीर भगत नेगी और संयुक्त आयुक्त अभय गुप्ता की ओर से जारी किए गए थे।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! भाजपा शिमला ग्रामीण का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर भानुटी में संपन्न हुआ !
अगला लेखमंडी ! सरकाघाट उपमंडल के पटड़ीघाट के पास एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक की मौत !