चम्बा ! ललित ठाकुर की अगवाई में डीसी चम्बा से मिला एक प्रतिनिधि मंडल !

0
821
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! किलोड वार्ड के जिला परिषद सदस्य ललित ठाकुर की अगवाई में एक प्रतिनिधि मंडल डीसी चम्बा से मिला और उनके माध्यम से प्रदेश मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी दिया गया। उन्होंने बताया की 10, वर्षो से लंबित पड़ा लेच सड़क का काम वन विभाग की अनापत्ति प्रमाण पत्र के कारण रुका हुआ था पर अब तो उस कार्य को चलाने की एनओसी आ गई है फिर भी दो वर्ष बीत जाने के बाबजूद भी काम नही चल पा रहा है। वहीं उन्होंने अपनी दूसरी मांग के बारे में बताया कि उनके क्षेत्र में आने वाली 9,पंचायत गैर जनजातीय क्षेत्र, और 5, पंचायतें जनजातीय क्षेत्र में पड़ती है वह सभी प्रभावित पंचायतें है जिनको की लाडा से मिलने वाला एक प्रतिशत पैसा इन प्रभावित परिवार के लोगों को मिलता है ।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

इस बात को बड़े अफसोस के साथ कहना पड़ता है कि वर्ष 2016, से सरकार को जगाने और अपनी मांग को रखने के लिए हमारी पंचायत के लोगों ने थाली पीटो आंदोलन करके जीत हासिल की थी पर अभी और दो साल बीत जाने के बाद प्रभावित परिवार के लोगों को उनका हक नही मिला है। उन्होंने कहा अब थाली पीटो आंदोलन नही अब हम अपने पुराने वाद्ययंत्र लाकर अपने इस प्रोटेस्ट को सचारु करेंगे ताकि सोई हुई सरकार के कानो तक यह आवाज पहुंचे ताकि गरीबों को उनका हक मिल सके।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! फागू के समीप मंगलवार को सुबह दो गाड़ियों के बीच जोरदार टक्कर !
अगला लेखसलूणी ! सलूणी में नाबालिग चाचा ने लूटी पांच साल की भतीजी की आबरू।