शिमला ! कालका शिमला हेरिटेज रेल ट्रैक पर जल्द ही पुराने डिब्बे देखने को नहीं मिलेंगे !

0
1596
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला ! कालका शिमला हेरिटेज रेल ट्रैक पर जल्द ही पुराने डिब्बे देखने को नहीं मिलेंगे ! पुराने डिब्बों की जगह नए और आधुनिक तकनीक से तैयार किए डिब्बे ट्रैक पर दौड़ेंगे ! इन डिब्बों का रफ डिजाइन खुद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने तैयार किया है ! डिजाइन को अंतिम रूप देने के लिए आरडीएसओ को नोर्दन रेलवे अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए हैं ! यहां मीडिया से बातची में उन्होंने कहा कि शिमला-कालका ट्रैक पर दौड़ रहे रेल डिब्बे पुराने हो गए है ! यह डिब्बे अभी भी कालका वर्कशाप में बन रहे हैं ! कालका वर्कशाप काफी पुरानी वर्कशाप है ! वर्कशाप में अतिआधुनिक उपकरण भी नहीं हैं ! 27 फरवरी को उन्होंने रेलगाड़ी में सफर भी किया, पर उन्हें वो संतुष्टि नहीं हुई ! उन्होंने शिमला-कालका ट्रैक पर चल रहे सभी पुराने डिब्बों को बदलने के आदेश जारी कर दिए हैं !

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

इस पर आरटीएसओ और नोर्दन रेलवे अधिकारियों ने काम शुरू कर दिया है ! डिब्बों का नया डिजाइन बनेगा ! डिब्बों में बड़े-बड़े शीशे लगाए जाएंगे ! उन्होंने डिब्बों का नया डिजाइन खुद बनाया है ! आरटीएसओ के अधिकारियों को इसी प्रकार का डिजाइन तैयार करने के लिए कहा है ! शिमला-कालका रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की स्पीड बढ़ाए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि दो साल पहले भी यह मुहिम शुरू की गई थी, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी !  इसका कारण ट्रैक की भौगोलिक स्थितियां हैं ! पहाड़ी क्षेत्र और कहीं कहीं पर तेज मोड़ हैं ! दो दिन बैठक में यह तय हुआ है कि इसका दोबारा सर्वे करवाया जाएगा !  यह देखा जाएगा कि शार्प कर्व को थोड़ा ठीक कर ट्रेन की स्पीड को बढ़ाया जा सकता है या नहीं !  इसके लिए राज्य सरकार भी मदद करेगी ! उन्होंने कहा कि दोबारा सर्वे के आदेश जारी कर दिए हैं !  साथ ही बजट भी मंजूर कर दिया गया है ! आरटीएसओ के अधिकारी नई स्टडी करेंगे !

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबिलासपुर ! जिला में कोविड-19 टीकाकरण के तीसरे चरण का किया गया शुभारम्भ – डाॅ0 प्रकाश दरोच !
अगला लेखहिमाचल ! तीन मार्च को मध्य और उच्च पर्वतीय जिलों में बारिश-बर्फबारी के आसार !