बद्दी की खुशी ठाकुर व सलोनी ने बिलासपुर में जीता सोना !

- बिलासपुर में संपन्न हुई सब जूनियर कैडेट कुश्ती प्रतियोगिता

0
2697
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

बद्दी ! औद्योगिक नगर बददी की प्रसिद्व दंगल गर्ल के नाम से विख्यात पहलवान खुशी ठाकुर व सलोनी बददी के लिए खुशियां लेकर लौटी है। खुशी ठाकुर ने जहां 61 किलो भार वर्ग में स्वर्ण जीता वहीं सलोनी ने 46 किलो भार में सोना जीता है। बिलासपुर में संपन्न हुई एक दिवसीय महिला एवं पुरुष कैडेट कुश्ती युवा वर्ग के 14 से 17 साल के खिलाडियों ने भाग लिया। बददी की खुशी ठाकुर (61 किग्रा भार) का मुकाबला हमीरपुर की निहारिका राणा से हुआ। अंकों के आधार पर खुशी ठाकुर ने 7-0 के बडे मार्जन से अपने विरोधी को चित कर स्वर्ण पदक चूम लिया। खुशी ठाकुर बददी के निकट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घरेड में नौंवी कक्षा की छात्रा है। वहीं दूसरी सलोनी ने भी अपनी विरोधी को चित्त करते हुए उसकी पीठ लगा दी।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

कैबिनेट मंत्री राजेंद्र गर्ग ने सभी विजेताओं को मैडल देकर सम्मानित किया और कहा कि प्रदेश सरकार खेल के प्रोत्साहन के लिए हरसंभव मदद कर रही है। बददी की दोनो दगंल गर्लस खुशी ठाकुर व सलोनी ठाकुर अब 18 मार्च को तमिलनाडू में शुरु हो रही पांच दिवसीय राष्ट्रीय कुश्ती चैंपयिनशिप में अपने जौहर दिखाएंगी। इस प्रतियोगिता में पूरे भारत की कुश्ती की महिला खिलाडी भाग लेंगी। वहीं दूसरी ओर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घरेड की प्रधानाचार्य सीमा चौहान ने खुशी ठाकुर के बिलासपुर में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी है और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इसके अलावा नगर परिषद की चेयरमैन उर्मिला चौधरी , वाईस चेयरमैन मान सिंह मैहता व पार्षद किरण टी. गौतम ने दोनो होनहार खिलाडियों को बधाई दी है और कहा कि हम खिलाडियों को आगे बढऩे में हरसंभव मदद करेंगे। मान सिंह मैहता ने कहा कि नगर परिषद बददी शहर में शीघ्र ही एक इंडोर स्टेडियम तैयार करेगी।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबद्दी ! डीडी ट्रस्ट ने किया फस्ट हकाथन पारितोषिक वितरण का आयोजन !
अगला लेखबिलासपुर ! जिला में कोविड-19 टीकाकरण के तीसरे चरण का किया गया शुभारम्भ – डाॅ0 प्रकाश दरोच !