मंडी ! जल शक्ति महा संगठन मंडी ने मुख्यमंत्री के समक्ष रखी अपनी मांगे !

0
1428
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

मंडी ! आज जल शक्ति महा संगठन मंडी ने सेरी मंच पर मुख्यमंत्री जी से मुलाकात की और अपनी मांगे उनके समक्ष रखी। मुख्यमंत्री जी ने उनकी मांगे ध्यान से सुनी और मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। साथ में मंत्री महेंद्र सिंह भी साथ रहे। वहां संगठन में से लगभग 150 के करीब कर्मचारी जिसमे सरकाघाट, संदोल, रिवालसर वल्ह व तलवाड़ा, पदर से जलरक्षक पैरापम्प ऑपरेटर, पैरा फीटर मौजूद रहे। उन्होंने मांगों को पूरा करने के बारे में मुख्यमंत्री जी से कहा। उन्होंने कहा कि हम सभी हिमाचल के जिला मंडी के समस्त जलरक्षक व पैरा पंप ऑपरेटर आपसे यह मांग करते हैं कि जो वेतन हमें दिया जा रहा है वह हमारी मेहनत वह आज की महंगाई में गुजर-बसर करने के लिए उपयुक्त नहीं है। उन्होंने कहा कि महंगाई वह हमारी सेवाओं के अनुरूप हमारा वेतन बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि हमें 5 साल की कार्य अवधि में नियमित किया जाए।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उन्होंने कहा कि विभाग उनसे पूरा दिन कार्य करवाता है लेकिन रोजगार प्रदान करने के वक्त पार्ट टाइम कार्य करने की ही बात हुई थी। उन्होंने कहाँ कि कोरोना के कठिन समय में भी उन्होंने विभाग की सेवाएं कंधे से कंधा मिलाकर की हैं। इसीलिए उन्होंने उपरोक्त मांगों पर गौर करने की प्रार्थना की है। इन सब मे पुष्पराज, कमलेश, अजय कुमार, रूपलाल, सुरेश कुमार, सुनील कुमार, मनोज कुमार, अशोक, मनीष, मनोज शर्मा आदि मौजूद रहे।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबिलासपुर ! 28 फरवरी को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
अगला लेखबिलासपुर ! 45 लाख रुपए से निर्मित होगा घुमारवीं में ओवर हैड फुट ब्रिज – राजिन्द्र गर्ग।