चम्बा/चुराह ! उड़ते उड़ते कौवों के गिरने से हुई मौत की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल !

0
3504
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चुराह ! पिछले कल चम्बा जिले की चुराह विधानसभा क्षेत्र के गांव नकरोड़ में उस समय हड़कंप मच गया जब एक के बाद एक आसमान में उड़ रहे कौवे उड़ते उड़ते जमीन पर आ कर गिरने लगे।जिसको कि वहा के बच्चों न देखा, और उन्होंने शोर मचाया। करीब डेढ़ दर्जन कौवे जोकि आसमान में उड़ते एकाएक जमीन में गिरते ,और तड़फ कर मर जाते ,जिसको देखते ही इन ग्रामीण बच्चो ने इस वीडियो को खुद बनाकर सोशल मीडिया में तुरंत ही पोस्ट कर दिया। सूचना मिलते ही स्थानीय पशुपालन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। इस रेपिड रिस्पांस टीम ने मृत कौवों के सेंपल लिए और जांच के लिए जालंधर स्थित लैब में भिजवा दिया।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

बताते चलें कि इससे पहले भी चम्बा जिले के मंजीर गांव में एक साथ कई मुर्गियों के मरने से हड़कंप मच गया था ,जिसके चलते मंजीर गांव को एक सप्ताह के लिए सील कर दिया गया था। वैसे भी देखा जाए तो कई जिलों में गत माह वर्ड फ्लू जैसी घटना हुई है, और उसकी पुष्टि भी हो चुकी है। इस घटना को लेकर पशुपालन के उपनिदेशक डॉक्टर राजिंदर सिंह से बात हुई तो उन्होंने कहा की आज छुट्टी थी इसलिए हमारी टीम ने पिछले कल ही इन कौवो के सेंपल लेकर और जांच के लिए जालंधर स्थित लैब में भेज दिए है। बता दे कि पिछले कल की हुई इस घटना को लेकर चुराह घाटी के लोग काफी सहमे हुए हैं और वहां के लोग खुद किसी मांसाहारी चीज को न खाने की हिदायत दे रहे है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेख!! राशिफल 27 फरवरी 2021 शनिवार !!
अगला लेखघुमारवीं थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले घुमानी चौक पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक वृद्ध की हुई मौत !