बिलासपुर ! नलवाड़ी मेले की सामग्री की आपूर्ति के लिए 2 मार्च तक निविदाएं आमंत्रित – सिद्धार्थ आचार्य !

0
2223
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

बिलासपुर ! सहायक आयुक्त उपायुक्त सांस्कृतिक बिलासपुर, सिद्धार्थ आचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला 17 मार्च से 23 मार्च तक लूहणू मैदान में मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान लक्ष्मी नारायण मंदिर से शुभारंभ व बैल पूजन, प्रदर्शनी स्टाॅल व दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रमों हेतू टैंट (वाटर प्रूफ) आदि सामग्री की आपूर्ति के लिए बिलासपुर तथा अन्य जिलों से ईच्छुक पार्टियों द्वारा अलग-अलग मुहरबंद निविदाएं उपायुक्त एवं अध्यक्ष राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला के नाम 2 मार्च 11 बजे तक मु० 10 हजार रूपये धरोहर राशि बैंक ड्राफट के माध्यम से उपायुक्त एवं अध्यक्ष राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला बिलासपुर, जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश के पक्ष में इस कार्यालय की जिला नजारत शाखा में पहुंच जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि निविदाएं उसी दिन बाद दोपहर 12ः30 बजे खोली जाएंगी।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उन्होंने बताया कि मेले के उद्घाटन समारोह हेतू बोलीदाता को लक्ष्मी नारायण मंदिर में शुभारम्भ व बैल पूजन, प्रदर्शनी स्टाॅल, दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा खेल प्रतियोगिताओं में टैंट (वाटर प्रुफ) इत्यादि का पूरा प्रबंध करना होगा। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान लगाई जाने वाली प्रदर्शनियां तथा लोकोत्सव हेतू कार्यक्रमानुसार टैंट साम्रगी 17 मार्च से 23 मार्च तक लुहणू मैदान में उपलब्ध करवानी होगी। उन्होंने बताया कि धरोहर राशि नीलामी की प्रक्रिया उपायुक्त एवं अध्यक्ष राज्य स्तरीय मेला बिलासपुर की स्वीकृति के पश्चात से वापिस की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस कार्य हेतू किसी भी अग्रिम राशि नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जिसके हक निविदा स्वीकृत होगी उसकी द्वारा जमा करवाई धरोहर राशि मु० 10 हजार रुपये मेले का कार्य सम्पन्न होने के पश्चात ही वापिस की जाएगी। उन्होंने बताया कि टैंट सम्बन्धी साम्रगी की मांग वास्तविक आवश्यकता अनुसार कम या ज्यादा हो सकती है। कार्य संतोषजनक न होने की स्थिति में धरोहर राशि को जब्त कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सबसे कम बोलीदाता की दरें अंतिम रूप में स्वीकृत की जाएगी। उपायुक्त एवं अध्यक्ष राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला बिलासपुर को बिना कारण बताए बोली रदद करने का पूरा अधिकार होगा।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबिलासपुर ! नलवाड़ी मेले में झूले व डोम आवंटन के लिए 6 तथा 7 मार्च से पूर्व प्राप्त करे टैंडर फार्म – रामेश्वर दास !
अगला लेखबिलासपुर ! ऑरकेस्ट्रा सिस्टम उपलब्ध करवाने के लिए 9 मार्च तक करें आवेदन – तोरूल रवीश !