चम्बा ! मैडिकल कॉलेज चम्बा के कोविड सैंटर में किया गया मॉकड्रिल का आयोजन !

0
1980
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! पंडित जवाहर लाल नेहरू मैडिकल कॉलेज चम्बा के कोविड सैंटर में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान अग्निश्मन विभाग के कर्मचारियों ने कोविड सैंटर में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों को आग से बचाव के गुण सिखाए। इस दौरान आग से बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी बताया गया। वहीं यह भी जानकारी दी गई कि आग लगने के समय क्या क्या करना चाहिए ताकि आगजनी के दौरान बड़े नुक्सान से बचा जा सके। पंडित जवाहर लाल नेहरू मैडिकल कालेज चम्बा के कार्यकारी प्राचार्य डा.पंकज गुप्ता के अनुसार टी.बी. अस्पताल में चल रहे कोविड सैंटर मे स्वास्थ्य कर्मियों के लिए मॉकड्रिल का आयोजन किया गया।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उन्होेने बताया कि कोविड सैंटर में आक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया है जो काफी ज्वलनशील होता है तथा आग लगने का खतरा हमेशा बना रहता है। उन्होंने कहा कि अक्सर अस्पतालों मे आगजनी के मामले सामने आते रहते हैं इसलिए चम्बा मैडिकल कॉलेज में आगजनी पर नियंत्रण पाने के लिए यह मॉकड्रिल काफी महत्वपूर्ण थी। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों को बताया गया कि आग कितने प्रकार की होती है तथा इसे किस तरह से बुझाना है। डा. पंकज गुप्ता के अनुसार मैडिकल कॉलेज में आग बुझाने के यंत्र स्थापित किए गए हैं तथा इन्हें प्रयोग करने के बारे मे भी अग्निश्मन कर्मियों ने विस्तार से स्वास्थ्य कर्मियों को जानकारी दी।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! राज्यपाल से विधानसभा अध्यक्ष ने भेंट की !
अगला लेखसोलन । किराए के कमरे से 14.2 ग्राम हेरोइन बरामद !