बिलासपुर ! झंडूता थाना के अंतर्गत एक महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। महिला ने अपने ही रिश्तेदारों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस को दी शिकायत में गांव नेरस की एक महिला ने बताया है कि गत दिवस वह अपने घर पर मौजूद थी तो शाम के समय उसके चाचा ससुर अपनी पत्नी व पुत्र के साथ वहां आए और जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट करने लगे। उनकी इस मारपीट से उसे मामूली चोट लगी है। वहीं एस.पी. दिवाकर शर्मा ने बताया कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -