शिमला ! कालका-शिमला नेशनल हाइवे पर उपनगर शोघी में आज विद्युत करंट की चपेट में आकर पंजाब के ट्रक चालक की दर्दनाक मौत हो गई। 60 वर्षीय चालक पंजाब के जालंधर नकोदर का रहने वाला था। जानकारी के अनुसार चालक शोघी कस्बे में पेट्रोल पंम्प के पास ट्रक को हाइवे पर मोड़ रहा था। बैक करते वक्त हाइवे के किनारे से गुजर रही करंट प्रवाहित हाईटेंशन तारों से ट्रक का पिछला हिस्सा स्पर्श कर गया। इस वजह से ट्रक में करंट प्रवाहित हो गया। इससे ट्रक चालक भी करंट की चपेट में आ गया। ट्रक को सड़क के किनारे खड़ा कर यातायात को सुचारु किया गया।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों की मदद से घायल ट्रक चालक को अस्पताल ले गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -