चम्बा ! कार्यालय में बाबू बने फीटर, सर्दियों में पानी की किल्लत शुरू !

0
717
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! ग्राम पंचायत साच के थलोटा गांव में जल शक्ति विभाग की लापरवाही से पेयजल आपूर्ति ठप हो गई है। गांव के कई घरों में बीते 1 सप्ताह से पानी नहीं आ रहा है। ग्रामीण इस बारे में कई बार जल शक्ति विभाग को शिकायत दे चुके हैं लेकिन विभाग के कर्मचारी अधिकारी से लेकर फील्ड स्टाफ के सदस्य आनाकानी कर रहे हैं। लोगों का आरोप है कि यहां जिन लोगों ने निजी लाइन बिछाई है वहां तो पानी नियमित आ रहा है लेकिन जल शक्ति विभाग की पाइप लाइन से पानी की आपूर्ति ठप है । जिसके कारण लोगों को सर्दियों में ही पेयजल किल्लत झेलनी पड़ रही है।
लोगों का कहना है कि इस बारे में जब फील्ड स्टाफ समेत अन्य अधिकारियों से भी बात की लेकिन कई फील्ड कर्मचारियों को कार्यालय में तैनात कर दिया गया है। जिससे धरातल पर कोई कार्य नहीं हो पा रहा है कई कर्मचारी क्षेत्र में ड्यूटी ना होने का हवाला दे रहे हैं तो कई फील्ड कर्मचारियों को कार्यालय में तैनात किया गया है। जिसके कारण पेयजल आपूर्ति ठप है लोगों ने मांगी है कि जल्द ही गांव में पानी की सप्लाई को सुचारू किया जाए।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेख!! राशिफल 10 फरवरी 2021 बुधवार !!
अगला लेखहिमाचल सरकार ने जनजातीय जिले किन्नौर में अलर्ट जारी किया है !