बिलासपुर ! रोडजामन तथा लैहड़ी पंचायतों के लिए आयोजित किया गया प्री जनमंच शिविर मौके पर बनाए गए 27 प्रमाण पत्र !

0
1995
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

बिलासपुर ! जनमंच कार्यक्रम के लिए रोडजामन तथा लैहड़ी ग्राम पंचायतों में प्री-जनमंच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 27 इंतकाल किए गए और विभिन्न समस्याओं से सम्बन्धित 56 आवेदन पत्र प्राप्त हुए और 27 विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र बनाए गए। एसडीएम स्वारघाट सुभाष गौतम ने लोगों को जनमंच कार्यक्रम के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि जनमंच कार्यक्रम प्रदेश सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है तथा इस कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याओं का घरद्वार पर निपटारा सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने चिन्हित पंचायतों के लोगों से आग्रह किया कि अपनी समस्याओं व शिकायतों से सम्बन्धित आवेदन पत्र पंचायत सचिवों के पास आॅनलाईन पंजीकृत करवाना सुनिश्चित करें ताकि जनमंच कार्यक्रम से पूर्व  समाधान किया जा सके।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उन्होंने बताया कि जनमंच कार्यक्रम में हिमाचली प्रमाण पत्र, अनुसुचित जाति एवं जन जाति प्रमाण पत्र, आमदनी प्रमाण पत्र, राजस्व रिकार्ड (एक्स मुसावी के अलावा) की नक्ल, बागवानी कार्ड आदि के अलावा विधवा एवं वृद्धावस्था पैंशन, मकान की मुरम्मत हेतु आर्थिक मदद, विधिक सहायता, बन्दूक या वाहन चालक लाईसैंस को जारी करने हेतु दस्तावेजी प्रक्रिया तथा लाईसैंस नवीनीकरण, जमीन का इन्तकाल, जन्म तथा मृत्यु पंजीकरण, राशन कार्ड बनवाने व नवीनीकरण किया जाएगा। उन्होंने शिविर में उपस्थित लोगों को बताया कि जनमंच कार्यक्रम में हिमाचली प्रमाण पत्र, अनुसुचित जाति एवं जन जाति प्रमाण पत्र, आमदनी प्रमाण पत्र, राजस्व रिकार्ड (एक्स मुसावी के अलावा) की नक्ल, बागवानी कार्ड आदि के अलावा विधवा एवं वृद्धावस्था पैंशन, मकान की मुरम्मत हेतु आर्थिक मदद, विधिक सहायता, बन्दूक या वाहन चालक लाईसैंस को जारी करने हेतु दस्तावेजी प्रक्रिया तथा लाईसैंस नवीनीकरण, जमीन का इन्तकाल, जन्म तथा मृत्यु पंजीकरण, राशन कार्ड बनवाने व नवीनीकरण किया जाएगा।

शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर आम लोगों को जागरूक किया तथा उन्हें इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए पे्ररित किया। इस अवसर पर तहसीलदार हुसन चंद, बीडीओ विवेक पाल, के अतिरिक्त सम्बन्धित पंचायतों के लोग उपस्थित रहे। इसी कडी में 9 फरवरी (मंगलवार) को तरसूह तथा गवालथाई में प्री- जनमंच शिविर आयोजित किए जाएंगे।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेख!! राशिफल 09 फरवरी 2021 मंगलवार !!
अगला लेखबिलासपुर ! सरकार ग्रामीण स्तर तक मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने पर बल दे रही – राजिन्द्र गर्ग !