बिलासपुर ! एकता हमारा धर्म है, अखण्डता हमारा कर्म है, हमको साथ चलना है, गीत के माध्यम से किया योजनाओं का प्रचार !

0
1455
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

बिलासपुर ! प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के  कल्याणार्थ चलाई जा रही योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबंधित सूचिबद्ध नाट्य दल विभिन्न पंचायतों में गीत संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम जनता को योजनाओं का लाभ उठाने के लिए जागरूक कर रहे है। सोमवार को नटराज सांस्कृतिक कलामंच के कलाकारों ने ग्राम पंचायत कंदरौर व तरेड़ में गीत संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से योजनाओं की जानकारी प्रदान की तथा लोगों को इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

इसके अतिरिक्त कलाकारों ने नशे से दूर रहने का भी संदेश दिया, नशे से मानव को आर्थिक, शारीरिक, मानसिक रूप नुकसान के साथ-साथ परिवार को भी परेशानियां उठानी पड़ती है। इस मौके पर कंदरौर पंचायत प्रधान सोमा देवी, उप-प्रधान राकेश, वार्ड सदस्य मीना, सुमन सरोज, गगन, संजय तथा ग्राम पंचायत प्रधान तरेड़ रजनीश ठाकुर के अतिरिक्त भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबिलासपुर ! सरकार ग्रामीण स्तर तक मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने पर बल दे रही – राजिन्द्र गर्ग !
अगला लेखचम्बा ! अपनी माँ से बिछड़ा एक छोटा कक्कड़ का बच्चा !
[vc_row el_class="td-ss-row"][vc_column width="2/3"]
[/vc_column][/vc_row]