बरोटीवाला के 13 वाड़ों में लगेंगी 130 सोलर लाईटें, बरोटीवाला मुख्य-बाजार की गली का होगा निर्माण !

0
1986
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

बद्दी ! ग्राम पंचायत बरोटीवाला की प्रथम बैठक नवनिर्वाचित प्रधान हंसराज कैंथ व उपप्रधान हितेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में हुई । बैठक में जहां पूर्व में रहे प्रधान राम रतन व उनकी टीम को सम्मानित किया गया वहीं नवनिर्वाचित प्रधान व अन्य सदस्यों ने एकजुट होकर पंचायत के कार्य सम्पन्न करने की बात कही। जानकारी देते हुए पंचायत सचिव हेम लता ने बताया कि पंचायत की पहली ही बैठक में पंचायत के सभी 13 वार्डेां में सोलर लाईटे लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया वहीं बरोटीवाला मुख्य बाजार की सडक़ बनाने का भी प्रस्ताव पारित किया गया। इसके अलावा पंचायत में एक सादे समारोह में पूर्व प्रधान राम रतन चौधरी व उनकी टीम को सम्मानित किया गया व उनके किए विकास कार्यों की भी सराहना की गई।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

नवनिर्वाचित प्रधान हंसराज कैंथ व उपप्रधान हितेंंद्र शर्मा ने कहा कि उनकी टीम का उदेश्य पूरी पंचायत में बिना भेदभाव के विकास करवाना है व आम आदमी के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करना है। उन्होंने कहा कि पंचायत बेरोजगार युवाओं केा रोजगार देने के लिए उद्योग को प्रोत्साहित किया जाएगा ताकि स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मुहैया हो सके। इस मौके पर बी.डी.सी. सुदामा, वरिंद्र चौधरी, अमृत पाल, दीपक, निर्मला देवी, जसविंद्र, हेमलता, पंच कौशल्या, सपना, सीमा, कंचन, निर्मला, दिनेश, व सचिव हेमलता उपस्थित रही।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबद्दी ! बेहद खस्ता हुई पट्टा नाली के गांव सलगा को जोड़ने वाली सम्पर्क सड़क की हालत !
अगला लेखसोलन राजकीय महाविद्यालय में 05 दिवसीय एनसीसी शिविर आरम्भ !