सलूणी ! बेजुबान हिरण की जान बचाकर इंसानियत की मिसाल पेश की।

0
2499
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! आज सलूणी उपमंडल में एक बड़ा ही दर्दनाक हादसा देखने को मिला। एक हिरण जिसको की दूसरी प्रजाति में करोल के नाम से जाना जाता है। वह हिरण नदी मे शिकारियों के चंगुल में फंस गया, जिसको की शिकारी लोग पत्थर मार कर बाहर निकालने की कोशिश में लगे हुए थे । ऐसे में वन विभाग को इसकी सूचना मिली ,और वन विभाग की टीम ने तुरन्त मौके पर पहुंच कर उस बेजुबान हिरण की जान बचाकर इंसानियत की मिसाल पेश की है। अब वन विभाग के लोग उन लोगों की तलाश में जुट गए है ,जिन्होंने इस विलुप्त हो रही प्रजाति को अपने स्वार्थ के चलते मारने की कोशिश कर रहे थे। बताते चलें कि आज बुधवार को दोपहर बाद एक हिरण जिसकी दूसरी प्रजाति कोरल के नाम से जाना जाता है, जिसका सियूल की तरफ से आने का अंदाजा लगायागया जो सलूणी पंचायत के बनी गांव के सामने स्यूल नदी में फंस गया था। वन विभाग को इसकी सुचना मिली की किन्ही लोगों ने इस दुर्लभ वन प्राणी को नदी में घेर रखा है। वन विभाग के लोग जैसे ही उस घटना स्थल पर गए तो पता चला कि जिन लोगो ने शिकार करने की मंशा से इस दुर्लभ जीव को घेर कर रखा हुआ था वह लोग वन विभाग की टीम को आता देखकर भाग गए थे। वन विभाग की टीम ने इस दुर्लभ प्राणी का रेस्कयू करके बाहर निकालकर जंगल की तरफ भेज दिया।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! पहाड़ो की रानी शिमला में आज सुबह से ही बर्फबारी का दौर शुरू !
अगला लेखचम्बा ! पुलिस ने 9 हजार मिली लीटर देशी शराब बरामद की।